/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/power-cut-2025-07-06-08-40-13.jpg)
लखनऊ के इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अहिबरनपुर उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्रों में आज हाईटेंशन लाइन से जुड़ा काम किया जाएगा। इस कारण पक्का पुल, खदरा, कुम्हरावा टोला, कदम रसूल, वाल्मीकि कॉलोनी, मशालची टोला, दीन दयाल नगर में दोपहर 12 से शाम चार बजे तक बिजली नहीं आएगी। वहीं विक्टोरिया उपकेंद्र से संबंधित बांबे वाली गली, महमूद नगर, मकबरा मोहल्ला में एबी केबल डालने का काम सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक चलेगा। इस दौरान बिजली संकट रहेगा।
यहां भी रहेगा बिजली संकट
इसके अलावा विद्युत उपकेन्द्र इंद्रलोक से संबंधित क्षेत्रों में एलटी लाइन बदलने का काम किया जाएगा। इस कारण इंदेश्वर मंदिर सीकेटी-1 में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक और सीकेटी-2 में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
अवर अभियंताओं का स्थानांतरण
गोमती नगर के विश्वास खंड बिजली उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता हरेंद्र को गोमती नगर विस्तार भेजा गया है। हरेंद्र के स्थान पर ग्वारी उपकेंद्र पर तैनात सौरभ कुश्वाहा को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। वहीं गोमती नगर विस्तार में तैनात आशीष माथुर को मीटर सेक्शन में जिम्मेदारी दी गई है। लौलाई उपकेंद्र में तैनात अंकुश मिश्र को मेरठ भेजा गया है। यहां लौलई में नरेंद्र पाल को भेजा गया है, नरेंद्र मीटर सेक्शन में जेई थे।
यह भी पढ़ें- दोगुनी हो जाएगी 1912 की बढ़ेगी क्षमता, कॉल ड्रॉप से मिलेगी राहत
यह भी पढ़ें- निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर