/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/25/power-cut-2025-09-25-09-15-33.jpg)
लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के कई इलाकों में आज बिजली काटी जाएगी। इस दौरान उपकेंद्र के ट्रांसफॉर्मर और फीडर में मरम्मत का काम होगा। इससे सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच अलग-अलग समय में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। दाउद नगर उपकेंद्र के गाजीपुर में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी। गोमतीनगर के विधायकपुरम में सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक बिजली गुल रहेगी। इंदिरानगर के संजय गांधी पुरम, लेखराज, लक्ष्मणपुरी और भूतनाथ में सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक बिजली गुल रहेगी।
बिजली अभियंता प्रदेशभर में आज से करेंगे प्रदर्शन
प्रदेशभर के अभियंता आज काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ के
के महासचिव जितेंद्र सिंह गुर्जर ने आरोप लगाया कि ऊर्जा प्रबंधन अभियंताओं का लगातार उत्पीड़न कर रहा है। उत्पीड़न करने के उद्देश्य से अकारण चार्जशीट देकर अभियंताओं की प्रोन्नति तक रोकने की तैयारी हैं।
​अभियंताओं का हो रहा उत्पीड़न
अभियंताओं को बिना किसी नियम के चिह्नित कर दूरस्थ स्थानों पर ट्रांसफर किया गया है। अभियंता संघ के अध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने बताया कि ऊर्जा प्रबंधन द्वारा अभियंताओं के उत्पीड़न को समाप्त करने के लिए अभी तक न तो कोई वार्ता की गई है और न ही कोई सार्थक कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें- UP News : स्मार्ट प्रीपेड मीटर बना सिरदर्द, 255 उपभोक्ताओं ने कटवा दिए कनेक्शन
यह भी पढ़ें- Power Cut : लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)