/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/power-cut-wire-2025-08-25-10-03-59.jpg)
इन इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली Photograph: (google)
जानकीपुरम, रेजीडेंसी समेत इन इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मरम्मत से जुड़े काम के चलते आज शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कैसरबाग रेजीडेंसी में मस्जिद के आसपास, क्विंटन रोड इलाके में सुबह 10 से शाम चार बजे तक और मुंशीपुलिया इलाकों में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी। इसी तरह जानकीपुरम इंजीनियरिंग कॉलेज क्षेत्र में सुबह 11 से शाम पांच बजे तक बिजली कटेगी। इससे सेक्टर 1-एच, 2 एच, 3 एच, 4 एच इलाके के उपभोक्ताओं को परेशानी होगी।
बिजली निगम की पेंशन अदालत कल
बिजली निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी व मृतक आश्रित परिवारों की पेंशन से जुड़ी समस्याओं का समाधान शनिवार को किया जाएगा। इसके लिए गोखले मार्ग स्थित मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के कार्यालय पर पेंशन अदालत का आयोजन सुबह 11 से शाम पांच बजे तक किया गया है।
एनपीसीएल ने सार्वजनिक किया बिजली आपूर्ति संबंधी डाटा
पूर्वांचल, मध्यांचल दक्षिणांचल, पश्चिमांचल और केस्को की तरह ही अब नोएडा पावर कंपनी (एनपीसीएल) भी बिजली आपूर्ति संबंधी डाटा सार्वजनिक करने लगी है। इससे संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ता भी अब जान सकेंगे कि उन्हें कितने घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है।
विद्युत परिषद उपभोक्ता ने उठाई थी मांग
विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा लगातार इस बात की मांग कर रहे थे कि विभिन्न विद्युत वितरण निगमों की तरह की निजी कंपनियां भी आपूर्ति संबंधी डाटा सार्वजनिक करें। इसे लेकर बिजली दर की सुनवाई में मुद्दा उठाया और लोक महत्व याचिका भी लगाई। दो दिन पहले विद्युत नियामक आयोग ने इस संबंध में आदेश जारी किया। ऐसे में करीब 32 साल बाद एनपीसीएल ने यूपीएसएलडीसी की वेबसाइट पर ग्रामीण-शहरी व इंडस्ट्री की आपूर्ति की स्थित सार्वजनिक कर दी है।
यूपी की अर्थव्यवस्था को ग्रीन एनर्जी से ग्रीन इकोनॉमी बनाएंगे : ऊर्जा मंत्री
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रदेश सौर ऊर्जा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को ग्रीन एनर्जी के जरिए ग्रीन इकोनॉमी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ वर्षों में ग्रीन एनर्जी एमएसएमई सेक्टर की आवश्यकता बन सकती है। इसकी भावी चुनौतियों के प्रति सजग रहना होगा। अब सोलर और हाइड्रो पॉवर के साथ-साथ थर्मल पॉवर व बायोपॉवर का उत्पादन बढाने पर भी कार्य हो रहा है।
रुफ टॉप लगाने में यूपी अव्वल
जुलाई 2025 में 27771 रुफ टॉप स्थापित करके प्रदेश ने देश में प्रथम स्थान हासिल किया है। सौर ऊर्जा 2025 में 5157 मेगावाट की क्षमता बढ़ाकर शीघ्र ही क्षमता 10 हजार मेगावाट हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हरित ऊर्जा के तीव्र विकास के साथ प्रति व्यक्ति ऊर्जा उपभोग की दर को भी बढ़ा रहे हैं। तीन वर्षों में पनकी, ओबरा, जवाहरपुर, घाटमपुर और खुर्जा में लगभग 4700 मेगावाट की पांच थर्मल पावर परियोजनाएं लगाई गई हैं, जिनमें उत्पादन शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें: Crime News: प्रेम प्रसंग और पैसों को लेकर हुई रिकवरी एजेंट की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: नेपाल में बगावत के बीच यूपी अलर्ट, सीमाओं पर कड़ी चौकसी और कंट्रोल रूम सक्रिय