/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/14/ORUbh6kKQNrIAZ9yKtYb.jpg)
Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में बिजली से जुड़े कार्य के कारण कई उपकेंद्र आज डेढ़ घंटे के लिए बंद रहेंगे। इससे भीखमपुर, ई सिटी, डीएलएफ, सहारा शहर और सहारा अपोलो फीडर की बिजली सुबह आठ बजे से सुबह साढ़े नौ बजे तक बंद रहेगी। विद्युत पारेषण खंड द्वितीय लखनऊ के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 132 केवी उपकेंद्र गोमती नगर पर मरम्मत से संबंधित कार्य के कारण आकस्मिक शटडाउन 31 जुलाई को लिया जा रहा है। पुरनिया बिजली उपकेंद्र से संबंधित 250 केवीए ट्रांसफार्मर के जर्जर तार बदलने का कार्य सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक किया जाएगा। आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
मीटर, केबल, क्लैम्प लगाने का नहीं देना पड़ेगा पैसा
बिजली विभाग ने एक बार फिर उपभोक्ताओं से अपील की है कि स्मार्ट मीटर लगवाते समय मीटर, केबल, क्लैम्प, नट बोल्ट का पैसा न दें। यह सुविधा उपभोक्ता के परिसर में नि:शुल्क लगाई जा रही है। विद्युत नगरीय वितरण मंडल तालकटोरा के अधीक्षण अभियंता मुकेश त्यागी के मुताबिक ऐशबाग, अपट्रान व राजाजीपुरम में मेसर्स इन्टेलीस्मार्ट इन्फ्रास्टक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। त्यागी ने बताया कि अगर कोई इन सामानों के एवज में सुविधा शुल्क मांगता है तो ऐशबाग खंड के अधिशासी अभियंता के मोबाइल नंबर 9415901401, अपट्रान खंड के अधिशासी अभियंता के मोबाइल नंबर 9415901108 पर सीधे फोन करके शिकायत कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग
Power Cut | Lucknow Electricity Crisis