Advertisment

Power Cut : लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, 6 घंटे तक बंद रहेगी सप्लाई

राजधानी में मरम्मत से जुड़े काम के चलते शहर के अलग-अलग इलाकों में आज बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। सीतापुर रोड फैजुल्लागंज में हरिओम नगर, गौरभीट गांव में सुबह 10 से अपराह्न तीन बजे तक बिजली नहीं आएगी।

author-image
Deepak Yadav
power cut today lucknow

लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली Photograph: (Social Media)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  राजधानी में मरम्मत से जुड़े काम के चलते शहर के अलग-अलग इलाकों में आज बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। सीतापुर रोड फैजुल्लागंज में हरिओम नगर, गौरभीट गांव में सुबह 10 से अपराह्न तीन बजे तक एवं दाउद नगर के गाजीपुर, अशोक विहार, गणेश विहार में भी सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं आएगी। कानपुर रोड स्थित केसरी खेड़ा, यादव चौराहे के आसपास, लक्ष्मी विहार, बालकृष्ण नगर, मोहान सिटी में सुबह 10 से अपराह्न तीन बजे तक बिजली नहीं आएगी।

अकबरपुर-गोसाईगंज में ट्रेनों का प्रायोगिक ठहराव आज से  

अकबरपुर और गोसाईंगंज स्टेशनों पर आज से ट्रेनों के प्रायोगिक ठहराव शुरू किए जा रहे हैं। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 15053 छपरा-लखनऊ जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस का अकबरपुर स्टेशन पर आगमन रात 2:26 बजे और प्रस्थान 2:28 बजे होगा। गाड़ी संख्या 05054 का अकबरपुर स्टेशन पर आगमन समय रात 2:06 बजे व प्रस्थान रात 2:08 बजे तय किया गया है। 

यह भी पढ़ें- अनपरा ई-ओबरा डी ज्वाइंट वेंचर के ढाई साल बाद शुरू नहीं, उत्पादन निगम को परियोजनाएं सौंपने की मांग

Advertisment

यह भी पढ़ें- चार माह से नहीं मिला वेतन : बिजली संविदा कर्मियों का उपकेंद्र पर प्रदर्शन, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें- Power Cut : लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

Power Cut
Advertisment
Advertisment