/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/power-cut-today-lucknow-2025-09-13-08-18-35.jpg)
तीन लाख की आबादी आज झेलेगी बिजली संकटPhotograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में आज बिजली के तारों और जम्फरों की मरम्मत समेत बिजली आपूर्ति में अन्य सुधार के काम किए जाने है। इस दौरान शहर की लगभग तीन लाख की आबादी को चार घंटे बिजली संकट से जूझना पड़ेगा। सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक सप्लाई बंद रहेगी।
राजेंद्रनगर, मोतीनगर, ऐशबाग, बाजारखाला, हैदरगंज, मोतीझील कॉलोनी, बुलाकी अड्डा, पांडेय तालाब, मिल रोड, तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र, न्यू हैदरगंज, बेगम बाग, ओल्ड कैंपबेल रोड की बिजली काटी जाएगी। इसी तरह शीला गार्डन, चाऊमीन फैक्टरी, बरौरा हुसैनबाड़ी, सिल्वर सिटी, ग्रीन सिटी के उपभोक्ता प्रभावित होंगे।
इसके अलावा एफ ब्लॉक, ई ब्लॉक सेक्टर 11 व 12 राजाजीपुरम, राज गार्डन, मोहान रोड, अशोक विहार, मोहन भोग, बाबा की बगिया, रुकंदीपुर, जेहटा और बरावनखुर्द के आसपास के इलाकों के उपभोक्ता भी बिजली न आने से चार घंटे तक परेशानी झेलेंगे।
Power Cut Lucknow | Power Cut | Electricity Crisis Lucknow
यह भी पढ़ें-निजीकरण और विद्युत संशोधन विधेयक के खिलाफ जंतर-मंतर पर गरजेंगे बिजली कर्मचारी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us