/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/power-cut-2025-07-09-09-56-13.jpg)
लखनऊ के इन इलाकों में रविवार को रहेगा बिजली संकट Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में रविवार को करीब दो लाख की आबादी बिजली संकट झेलेगी। लेसा अधिकारियों के मुताबिक, बिजली से जुड़े कार्य के कारण चार उपकेंद्रों और लोको मवैया की बिजली रविवार को चार घंटे बंद रहेगी। इससे ऐशबाग और रेजीडेंसी खंड की करीब दो लाख की आबादी पर असर पड़ेगा।
ट्रांसमिशन लाइन पर कराया जाएगा कार्य
ट्रांसमिशन इकाई के अधिशासी अभियंता आलोक आनंद ने बताया कि 132 केवी टिकैतराय तालाब ट्रांसमिशन उपकेंद्र की मुख्य लाइन पर रविवार को कार्य कराया जाएगा। इससे सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक चार 33 केवी उपकेंद्र यूपीआईएल, मिल रोड वैद्य स्टील, तालकटोरा पावर हाउस एवं मवैया लोको की बिजली बंद रहेगी।
Power Cut | Electricity Crisis Lucknow | Power Cut Lucknow
30 कॉलोनियों में चार दिन रहेगा जल संकटलखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। जलकल विभाग जोन तीन के इलाकों में पानी टंकियों की सफाई आज से शुरू करेगा। यह काम चार दिन होगा, जिससे करीब 30 कॉलोनियों की जलापूर्ति पर असर पड़ेगा। सफाई सुबह की आपूर्ति के बाद होगी, ताकि पेयजल की समस्या ज्यादा न हो। इन इलाकों में रहेगी पानी की किल्लतजलकल विभाग के जेई आशुतोष कुमार प्रसाद ने बताया कि यदि किसी इलाके में समस्या ज्यादा हो तो मोबाइल नंबर 8173004084 पर संपर्क किया जा सकता है। आज केशव नगर, नया गांव, फैजुल्लागंज, नौ नवंबर को प्रीति नगर, रामलीला मैदान, नौबस्ता, इंदलगंज, नायक नगर, गायत्री नगर, श्रीनगर व अन्ना मार्केट, 11 नवंबर को शिवपुरम, तुलसीपुरम, आलोक नगर, योगी नगर, विज्ञान विहार, चाणक्यपुरी, एकतापुरम, तपस्वी नगर, आदर्शपुरम व मौसमबाग, 13 नवंबर को अलीनगर, आजाद नगर, शिवलोक, शिवनगर और बड़ी पकरिया में पानी की किल्लत होगी |
यह भी पढ़ें-निजीकरण और विद्युत संशोधन विधेयक के खिलाफ जंतर-मंतर पर गरजेंगे बिजली कर्मचारी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us