Advertisment

Pro Kabaddi League : पीकेएल 12 के लिए यूपी योद्धाज तैयार, नई जर्सी का किया अनावरण

मुख्य कोच जसवीर सिंह ने कहा कि हमारी टीम में अनुभव नए टैलेंट का अच्छा संतुलन है। यह ध्यान रखा गया है कि युवा खिलाड़ी आत्मविश्वास से खेलें और सीनियार उनहें सही मार्गदर्शन दें।

author-image
Deepak Yadav
pkl seson 12

प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 के लिए तैयार यूपी योद्धाज Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। जीएमआर स्पोर्ट्स के स्वामित्व वाली यूपी योद्धाज ने गुरुवार को लखनऊ में प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 के लिए अपनी नई जर्सी पेश की। योद्धाज ने एक बार फिर जीएमआर स्पोर्ट्स की मूल दर्शनशैली को दोहराया। इसमें प्रतिभा को संवारना, युवाओं को बढ़ावा देना और लंबे समय तक टीम को मजबूत बनाए रखना शामिल है। सुमित सांगवान को कप्तान और आशु सिंह को उप कप्तान नियुक्त किया गया। दोनों सीजन 7 से इस फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं।

नए में सीजन पूरी तैयार के साथ उतरेंगे योद्धाज

जीएमआर स्पोर्ट्स के सीईओ सत्याम त्रिवेदी ने कहा कि हमारी कोशिश हमेशा टीम में अच्छा माहौल और उत्साह बनाए रखने की रही है। हम युवा खिलाड़ियों को मौका देने और टीम को लंबे समय के लिए मजबूत बनाने पर भरोसा रखते हैं। नए सीजन में यूपी योद्धाज इसी सोच और अपनी पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ेंगे।

टीम में अनुभव और नए टैलेंट का संतुलन

मुख्य कोच जसवीर सिंह ने कहा कि हमारी टीम में अनुभव नए टैलेंट का अच्छा संतुलन है। यह ध्यान रखा गया है कि युवा खिलाड़ी आत्मविश्वास से खेलें और सीनियार उनहें सही मार्गदर्शन दें। पूरा भरोसा है कि यह सीजन हमारे लिए अच्छा रहेगा।

टीम को यादगार सीजन का भरोसा

नवनियुक्त कप्तान और स्टार डिफेंडर सुमित सांगवान ने कहा कि सीजन 12 में यूपी योद्धाज की कप्तानी मेरे लिए गर्व की बात है। टीम ने मुझ पर भरोसा दिखाया है। मैं इसे अपने शानदार प्रदर्शन से लौटाना चाहता हूं। हमारी टीम इस सीजन को यादगार बनाने के लिए तैयार है।

sports | PKL 12

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ में फिन स्वीमिंग और तैराकी का संगम, 22 अगस्त से 555 पदकों के लिए होगी टक्कर

यह भी पढ़ें- UPSRTC : पितृपक्ष में वाराणसी से गया के लिए चलेगी विशेष बस

यह भी पढ़ें: यूपी में खाद संकट पर AAP का हल्ला बोल, 23 को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

यह भी पढ़ें गोमतीनगर, पुरनिया और जानकीपुरम में आज रहेगा बिजली संकट

sports
Advertisment
Advertisment