/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/25/ias-officers-2025-07-25-13-50-12.jpg)
आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राज्य सरकार ने शुक्रवार की सुबह बड़ा बदलाव करते हुए दो आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन कर दिया है। शासन की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार ने 1993 बैच के दो आईएएस अधिकारियों आलोक कुमार (द्वितीय) और वीना कुमारी मीना को अपर मुख्य सचिव (एसीएस) के पद पर पदोन्नति दी है। साथ ही राज्य कर विभाग में एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 केशव लाल को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई है। राज्य कर के मामलों में गड़बड़ करने पर यह कार्रवाई की गई। वह कई साल से निलंबित चल रहे थे।
आलोक कुमार ने कई विभागों ने दी हैं अपनी सेवाएं
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गुरुवार को विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में निर्णय के बाद शुक्रवार को औपचारिक आदेश जारी कर दिए गए। आलोक कुमार ने कई विभागों में अपनी सेवाएं दी हैं। वीना कुमारी मीना वर्तमान में प्रमुख सचिव, चीनी उद्योग, गन्ना विकास और आबकारी विभाग के रूप में कार्यरत हैं। इस पदोन्नति के बाद दोनों अधिकारियों को अब अपर मुख्य सचिव का पदनाम दिया गया है। अब उन्हें 2,25,000 रुपये का वेतनमान प्राप्त होगा।
यह भी पढ़ें: Crime News: 18 लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्कर दबोचे, बिहार ले जाई जा रही थी खेप
यह भी पढ़ें: Crime News: लिफ्ट देने के बहाने छात्रा से अभद्रता, प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार