/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/food-2025-08-03-23-21-47.jpg)
बारिश के कारण कई जनपदों में बिजली आपूर्ति भी बाधित Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी में लगातार मूसलाधार बारिश और बाढ़ से बिजली आपूर्ति आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। वाराणसी, प्रयागराज समेत कई जनपदों में बारिश और तेज हवाओं के कारण अलग-अलग इलाकों में बिजली लाइनों पर पेड़ की टहनियां टूटकर गिर गईं। जबकि कई जगहों पर खंभे गिरने से आपूर्ति ठप हो गई। इसके अलावा उपकेन्द्रों में पानी भरने से एहतियातन उन इलाकों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है, ताकि कोई हादसा न हो जाए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/b1-2025-08-03-23-52-30.jpg)
तेज बारिश-बाढ़ से ​बिजली आपूर्ति ठप
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने तेज बारिश और बाढ़ से उपकेन्द्रों में पानी भरने से बिजली सप्लाई ठप होने पर चिंता जताई है। उन्होंने रविवार को एक्स पर लिखा कि भारी बरसात व बाढ़ के कारण अनेक स्थानों पर बिजली की अवसंरचना प्रभावित हुई है। विशेष रूप से बांदा, झांसी, मिर्जापुर, वाराणसी, प्रयागराज और आगरा में कई जगह पानी भरने से विद्युत उपकेंद्र और फीडर बंद करने पड़े हैं। लेकिन ऐसे में विद्युत आपूर्ति करना संभव या सुरक्षित नहीं होता। पूरी कोशिश की जा रही है कि बिजली सप्लाई जल्द फिर से शुरू कर दी जाए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/b2-2025-08-03-23-52-44.jpg)
सजग रहकर बिजली व्यवस्था सुचारू करने का निर्देश
एके शर्मा ने एक और पोस्ट में कहा कि अधिक बारिश और बाढ़ के कारण पानी भरने से राज्य में अनेक उपकेंद्रों और फीडरों पर विद्युत व्यवस्था बाधित हुई है। इसके साथ ही बिजली सप्लाई चालू होने के कारण दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है। यूपीपीसीएल और संबंधित सभी डिस्कॉम के एमडी से बात करके आपूर्ति के लिए सजग रहने और विद्युत व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए पुनः कहा है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/b3-2025-08-03-23-53-00.jpg)
प्रयागराज में ये इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित
दारागंज, कीडगंज, करेली, फाफामऊ और तेलियरगंज के कछार इलाके बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित है। झूंसी के बदरा और सनौटी इलाके में बाढ़ का पानी बढ़ने से एहतियातन बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। मक्का मस्जिद का फीडर बंद कर दिया गया है। इसके अलावा सर्कुलर रोड स्थित गली नंबर 21, गंगानगर, पत्रकार कॉलोनी, राजापुर ओमगायत्री नगर, म्योराबाद , हनुमान मंदिर दारागंज, मोरी, भारद्वाज गंगा, छोटा बघाड़ा, आजाद नगर करेली के साथ ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के ट्रांसफॉर्मर से होने वाली बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में स्कूल हादसे पर BJP पर बरसे चंद्रशेखर, लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई की मांग
यह भी पढ़ें- कैसरबाग चौराहे की कोटरी होगी छोटी, ट्रैफिक जाम में मिलेगी राहत
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)