/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/fir-11-2025-09-07-08-29-49.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में एक रियल एस्टेट कारोबारी को भारी वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ा। पीड़ित कारोबारी कृष्ण कुमार पांडेय ने तीन लोगों पर मुंबई और दिल्ली में फ्लैट दिलाने के नाम पर 1.76 करोड़ रुपये ठगने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
कम दाम पर दिल्ली में फ्लैट दिलाने का दिया था झांसा
कृष्ण कुमार पांडेय ने बताया कि उनके दफ्तर के पास स्थित फिलिक्स स्क्वायर बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर कार्निवाल ग्रोवेल प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी संचालित होती है, जिसके डायरेक्टर मोहम्मद आलम और उनका भाई अख्तर अली हैं। साल 2022 में दोनों ने उनकी मुलाकात मुंबई के पनवेल निवासी समीर वावर से कराई। इन तीनों ने उन्हें कम दाम पर पनवेल और दिल्ली में फ्लैट दिलाने का भरोसा दिलाया।
रकम मिलते ही आरोपियों से स्विच ऑफ कर लिया फोन
पीड़ित का कहना है कि विश्वास में आकर उन्होंने किस्तों में 1.76 करोड़ रुपये आरोपियों के खातों में ट्रांसफर कर दिए। रकम मिलते ही आरोपियों ने संपर्क तोड़ लिया और मोबाइल स्विच ऑफ कर दिए। जब उन्होंने दबाव बनाया तो एक आरोपी ने उन्हें व्हाट्सएप कॉल पर जान से मारने की धमकी दी।जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर के आदेश पर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा
यह भी पढ़ें : अखिलेश क्यों बोले एक आइएएस ने कराया था वह कांड, मैं उसे भूल नहीं सकता
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी
यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us