Advertisment

बीएसवी : रितु युवा शोधकर्ता और स्कंद को उत्कृष्ट संगीत अवॉर्ड

नाद नर्तन एक्सीलेंट रिसर्च पेपर अवॉर्ड 2024 से चांदनी सक्सेना, मोनिका सोईबम चानू, डॉ. हीना फातिमा, प्रियंका दीक्षित, विशाल लौट, अंजलि गिरधर, गंगा प्रिय, शोभिता देवी, जे. सी.आर कुमारा और डॉ. राकेश सिंह को नवाजा गया।

author-image
Deepak Yadav
bsv

भातखंडे संस्कृति विवि में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का समापन पुरस्कृत शोधार्थी Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय (बीएसवी) में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का समापन रविवार को हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. सृष्टि धवन ने सभी शोधार्थियों को प्रमाण पत्र दिए। उत्कृष्ट शोध पत्रों करे विशेष सम्मान दिया गया। नाद नर्तन की ओर से यंगेस्ट रिसर्चर अवॉर्ड रितु एन राज और आउटस्टैंडिंग म्यूजिक हिस्ट्री पेपर अवॉर्ड डॉ. स्कंद मंजुल और डॉ. चित्र शंकर को दिया गया। 

01

नाद नर्तन एक्सीलेंट रिसर्च पेपर अवॉर्ड ये हुए सम्मानित

इसके अलावा नाद नर्तन एक्सीलेंट रिसर्च पेपर अवॉर्ड 2024 से चांदनी सक्सेना, मोनिका सोईबम चानू, डॉ. हीना फातिमा, प्रियंका दीक्षित, विशाल लौट, अंजलि गिरधर, गंगा प्रिय, शोभिता देवी, जे. सी.आर कुमारा और डॉ. राकेश सिंह को नवाजा गया।

Untitled design (15)

कलाकारों ने  प्रस्तुतियों को दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

कार्यक्रम के बाद चौथा नाद नर्तन फेस्टिवल ऑफ डांस एंड म्यूजिक का आयोजन किया गया। इसमें भारत के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों ने अपनी अनुपम प्रस्तुतियों को दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दीं। इस आयोजन में भारतीय संगीत और नृत्य के क्षेत्र में कलाकारों और शोधार्थियों को अपनी प्रतिभा और अनुसंधन प्रदर्शित करने का मौका मिला।

Untitled design (14)


यह भी पढ़ें- Indian Railways : तीन फेरों में 22 से चलेगी बरौनी-बांद्रा पूजा स्पेशल ट्रेन, गोरखधाम एक्सप्रेस 27 से होगी बहाल

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ के कई क्षेत्रों में आज रहेगा बिजली संकट, सरोसा के 14 हजार घरों की 8 घंटे कटेगी बिजली

यह भी पढ़ें एलडीए : त्योहारों में अंधेरा और बिजली कटौती स्वीकार नहीं : इन क्षेत्रों में तत्काल लगाएं स्मार्ट मीटर, ऊर्जा मंत्री के सख्त निर्देश

यह भी पढ़ें- कैंसर संस्थान में साइको आंकोलॉजी की ओपीडी दोबारा शुरू, SGPGI में बनेगा नया OPD परिसर

Advertisment

 Indian Cultural Event | Bhatkhande Sanskriti Vishwavidyalaya

Indian Cultural Event
Advertisment
Advertisment