/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/gramin-dak-sevak-death-2025-08-21-09-52-22.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के महानगर पोस्ट ऑफिस में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब 21 वर्षीय ग्रामीण डाक सेवक (GDS) अंकित ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मूल रूप से हरियाणा निवासी अंकित कुछ ही समय पहले लखनऊ में तैनात हुआ था।बीते दिनों विभागीय निरीक्षण के दौरान सीआई दिलीप पांडेय और प्रवर अधीक्षक डाकघर लखनऊ सचिन चौबे ने महानगर पोस्ट ऑफिस का दौरा किया था। इस दौरान अंकित को कथित तौर पर डांट-डपट का सामना करना पड़ा।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
परिजनों और सहकर्मियों का कहना है कि इसके बाद से ही वह मानसिक रूप से काफी दबाव में था।गुरुवार सुबह अंकित का शव पोस्ट ऑफिस परिसर में फंदे से लटका मिला। सहकर्मियों ने जब घटना देखी तो परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिवार और कर्मचारियों का आरोप है कि अधिकारियों के उत्पीड़न और दबाव के चलते अंकित ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
कर्मचारियों ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
इससे विभागीय कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। घटना के बाद बड़ी संख्या में कर्मचारी मौके पर एकत्र हुए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थाना महानगर प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।युवा कर्मचारी की मौत ने न केवल डाक विभाग के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें- आगे बढ़ी निजीकरण प्रक्रिया : बिजली कर्मी बिफरे, टेंडर पर कार्य बहिष्कार, जेल
यह भी पढ़ें- लिफाफा लेने वाले एसडीएम हटाए गए, डीएम ने एडीएम को सौंपी जांच
यह भी पढ़ें- निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर