/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/school-2025-08-08-08-06-48.jpg)
भारी बारिश के चलते स्कूल बंद।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में गुरुवार देर रात से शुरू हुई बारिश का सिलसिला शुक्रवार सुबह तक जारी रहा, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया। हालात को देखते हुए जिलाधिकारी विशाख जी ने सभी बोर्डों के कक्षा 8 तक के स्कूलों को आज के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि लगातार हो रही वर्षा और जलभराव से विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
अभी थमने वाली नहीं बारिश, मौसम विभाग की चेतावनी
इस बीच, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि प्रदेश के कई हिस्सों में फिलहाल बरसात का दौर थमने वाला नहीं है। बांग्लादेश के ऊपर बने सिस्टम और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय मौसम तंत्र के कारण अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, तराई से लेकर दक्षिणी जिलों तक भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है।
39 जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए विंध्य, तराई और पूर्वांचल के 39 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें प्रयागराज, वाराणसी, चित्रकूट, बांदा, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, कानपुर नगर, रायबरेली, सहारनपुर, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं सहित अन्य जिले शामिल हैं। बृहस्पतिवार को बहराइच में सर्वाधिक 71 मिमी और लखनऊ में 59 मिमी वर्षा दर्ज की गई।लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है, जिससे कई जिलों में बाढ़ और जलभराव की स्थिति ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।
यह भी पढ़ें: UP News: केशव प्रसाद मौर्य का तंज, राहुल गांधी अब तक के सबसे 'दिग्भ्रमित' नेता
यह भी पढ़ें: Crime News : ताले तोड़कर घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पदार्फाश, 35 लाख के जेवर बरामद
यह भी पढ़ें-KGMU की लिफ्ट में फंसे 12 लोग : मरीजों की बढ़ी धड़कनें, वीडियो वायरल