/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/ak-sharma-2025-09-22-20-42-12.jpeg)
सुपर थर्मल पावर प्लांट की दूसरी यूनिट का वर्चुअल शुभारंभ करते एके शर्मा Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्लांट की 660 मेगावाट क्षमता वाली दूसरी यूनिट सोमवार से शुरू हो गई है। इस परियोजना से 65 प्रतिशत बिजली उत्तर प्रदेश को मिलेगी। इससे प्रदेश में बिजली की समस्या दूर होगी। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर और यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने इसका वर्चुअल शुभारंभ किया।
परियोजना से प्रदेश में न केवल घरेलू उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध मिलेगी बल्कि उद्योगों को भी पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। इसके चलते प्रदेश की औद्योगिक प्रगति और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि सुपर थर्मल पावर परियोजना की यह इकाई प्रदेश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे उत्तर प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को लाभ होगा और औद्योगिक निवेश को और मजबूती मिलेगी। परियोजना प्रदेश को ऊर्जा सम्पन्न, आत्मनिर्भर और औद्योगिक दृष्टि से सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
यह भी पढ़ें- GST 2.0 : इन रोजमर्रा की वस्तुओं पर शून्य जीएसटी, योगी सरकार ने जारी की सूची