Advertisment

सुपर थर्मल पावर प्लांट की दूसरी यूनिट शुरू, यूपी को मिलेगी 65 प्रतिशत बिजली

परियोजना से प्रदेश में न केवल घरेलू उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध मिलेगी बल्कि उद्योगों को भी पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। इसके चलते प्रदेश की औद्योगिक प्रगति और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।

author-image
Deepak Yadav
ak sharma

सुपर थर्मल पावर प्लांट की दूसरी यूनिट का वर्चुअल शुभारंभ करते एके शर्मा Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्लांट की 660 मेगावाट क्षमता वाली दूसरी यूनिट सोमवार से शुरू हो गई है। इस परियोजना से 65 प्रतिशत बिजली उत्तर प्रदेश को मिलेगी। इससे प्रदेश में बिजली की समस्या दूर होगी। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर और यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने इसका वर्चुअल शुभारंभ किया। 

परियोजना से प्रदेश में न केवल घरेलू उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध मिलेगी बल्कि उद्योगों को भी पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। इसके चलते प्रदेश की औद्योगिक प्रगति और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि सुपर थर्मल पावर परियोजना की यह इकाई प्रदेश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे उत्तर प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को लाभ होगा और औद्योगिक निवेश को और मजबूती मिलेगी। परियोजना प्रदेश को ऊर्जा सम्पन्न, आत्मनिर्भर और औद्योगिक दृष्टि से सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

यह भी पढ़ें- चेक मीटर से रीडिंग मिलाने पर उड़े उपभोक्ता के होश, स्मार्ट प्रीपेड मीटर में 377 यूनिट ज्यादा निकली

Advertisment

यह भी पढ़ें- मिशन शक्ति 5.0 : बेटियों ने रैलियों-नुक्कड़ नाटकों से दिया शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तीकरण का संदेश

यह भी पढ़ें- एलयू की प्रवेश प्रक्रिया में धांधली का आरोप, NSUI कार्यकर्ताओं ने एडमिशन सेल में जड़ा ताला

यह भी पढ़ें- GST 2.0 : इन रोजमर्रा की वस्तुओं पर शून्य जीएसटी, योगी सरकार ने जारी की सूची

Advertisment

Energy Minister A.K. Sharma electricity
Advertisment
Advertisment