/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/project-safe-ride-2025-08-21-23-37-11.jpg)
ऑटो-टैम्पो चालकों को जागरूक करतीं पुलिस ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी में ऑटो और टैम्पो चालकों के संचालन को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से लखनऊ पुलिस ने "प्रोजेक्ट सेफ राइड" अभियान की शुरुआत की है। इसी क्रम में जोन दक्षिणी के सभी थानों पर ऑटो-टैम्पो चालकों की गोष्ठी आयोजित की गई। यह गोष्ठी पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र सिंह सेंगर एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) बब्लू कुमार के मार्गदर्शन में, पुलिस उपायुक्त उत्तरी गोपालकृष्ण चौधरी और अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी जितेन्द्र कुमार दुबे की देखरेख में संपन्न हुई।
अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन करना होगा
इस गोष्ठी में थानाध्यक्षों, निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों ने चालकों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और चरित्र सत्यापन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया गया कि सभी ऑटो, टैम्पो और ई-रिक्शा चालकों को 31 अगस्त 2025 तक वेबसाइट http://lucknowpolice.up.gov.in/ericksha पर अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन करना होगा।
मुख्य दिशा-निर्देश
रजिस्ट्रेशन के समय वाहन स्वामी और चालक की डिटेल व फोटो अपलोड करना अनिवार्य।
चरित्र प्रमाण पत्र उपकॉप ऐप या पुलिस वेबसाइट से अपलोड करना जरूरी।
रजिस्ट्रेशन के बाद वाहन को QR कोड मिलेगा, जिसे वाहन पर चिपकाना होगा।
31 अगस्त के बाद बिना क्यूआर कोड वाले वाहनों पर कार्रवाई होगी और ऐसे वाहन शहर में नहीं चल पाएंगे।
चालक को निर्धारित ड्रेस कोड पहनना अनिवार्य होगा, अन्यथा चालान होगा।
यात्रियों से अपील की गई कि वे केवल उन्हीं ऑटो-रिक्शा का प्रयोग करें जिन पर क्यूआर कोड चिपका हो और जिनके चालक वेरिफाइड हों।
अभियान का उद्देश्य
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, असामाजिक तत्वों की पहचान करना और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखना है। पुलिस का कहना है कि इस व्यवस्था से यात्रियों को भी सुविधा होगी क्योंकि QR कोड स्कैन करके चालक और वाहन की जानकारी तुरंत प्राप्त की जा सकेगी।
अब तक की कार्यवाही
जोन दक्षिणी के सभी थानों में रजिस्ट्रेशन और सत्यापन अभियान चलाया गया।
अलीगंज थाने में 2 चरित्र सत्यापन व 8 रजिस्ट्रेशन
जानकीपुरम में 37 चरित्र सत्यापन व 9 रजिस्ट्रेशन
बीकेटी थाना में 10 चरित्र सत्यापन व 100 रजिस्ट्रेशन
मलिहाबाद में 2 चरित्र सत्यापन व 29 रजिस्ट्रेशन
सैरपुर में 22 चरित्र सत्यापन व 45 रजिस्ट्रेशन
इसके अलावा अन्य थानों में भी दर्जनों चालकों का सत्यापन और रजिस्ट्रेशन किया गया।
लखनऊ पुलिस की अपील
लखनऊ पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे केवल उन्हीं वाहनों में सफर करें जो वेरिफाइड ड्राइवर और क्यूआर कोड युक्त हों। साथ ही चालकों को हिदायत दी गई है कि निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाएं और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
यह भी पढ़ें: UP News : यूपी में 6.04 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 3.93 लाख मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध
यह भी पढ़ें: Crime News: बलात्कार और धमकी के आरोपी को शामली से हुसैनगंज पुलिस ने दबोचा
यह भी पढ़ें- लखनऊ में फिन स्वीमिंग और तैराकी का संगम, 22 अगस्त से 555 पदकों के लिए होगी टक्कर