Advertisment

शिवानी कप चेस टूर्नामेंट : टाईब्रेक में मारी बाजी, संयम बने चैंपियन

Sports News : शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में आयोजित टूर्नामेंट में छठें व अंतिम राउंड के बाद संयम के साथ रवि शंकर, अभिजय भटनागर व आशीष प्रताप सिंह ने समान 6 अंक हासिल किए। हालांकि टाईब्रेकर स्कोर में बेहतरीन प्रदर्शन संयम से चैंपियन बने।

author-image
Deepak Yadav
shivani cup chess tournamant

संयम बने शतरंज चैंपियन

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। संयम श्रीवास्तव ने 44वां शिवानी ओपन चेस टूर्नामेंट में रविवार को टाईब्रेक स्कोर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली। दूसरी ओर आयु वर्ग के मुकाबलों में अभिनव कीर्ति वर्मन, लक्ष्य निगम व विवस्त सक्सेना चैंपियन बने।

रवि, अभिजय और आशीष रहे पीछे

लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मानसरोवर योजना शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में आयोजित टूर्नामेंट में छठें व अंतिम राउंड के बाद संयम के साथ रवि शंकर, अभिजय भटनागर व आशीष प्रताप सिंह ने समान 6 अंक हासिल किए। हालांकि टाईब्रेकर स्कोर में बेहतरीन प्रदर्शन का फायदा संयम को मिला और वह चैंपियन बने। वहीं रवि, अभिजय व आशीष क्रमश: दूसरे से चौथे स्थान पर रहे। रोहन पांडेय को 5.5 अंक के साथ पांचवां स्थान मिला।

अंडर 16 में अभिनव ने मारी बाजी

अंडर-16 आयु वर्ग में अभिनव कीर्ति वर्मन ने 6 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया। आरव गुप्ता 5 अंक के साथ दूसरे व अंशुमान गुप्ता 4  अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।अंडर-13 आयु वर्ग में लक्ष्य निगम व अथर्व साहू के समान 5-5 अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते लक्ष्य पहले व अथर्व दूसरे स्थान पर रहे। अद्मय शाही को 4.5 अंक के साथ तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

अंडर-9 में विवस्त अव्वल

अंडर-9 आयु वर्ग में विवस्त सक्सेना 5 अंक के साथ पहले, कुंवर प्रताप सिंह 4 अंक के साथ दूसरे व लक्ष्य गुप्ता 3 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। टूर्नामेंट के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में शिवानी ग्रुप ऑफ स्कूल व कॉलेजेस के सीईओ सुधीर दुबे  (अध्यक्ष, लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन) ने पुरस्कार वितरित किए।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Electricity Privatisation : संषर्घ समिति ने निदेशक वित्त पर लगाए गंभीर आरोप, आयोग दफ्तर पर प्रदर्शन की चेतावनी

यह भी पढ़ें पूजा पाल ने खोला दूसरी शादी का राज, सपा से निष्कासित विधायक का चौंकाने वाला दावा

यह भी पढ़ें- तीन वर्षीय बच्चे के सिर के आर-पार हो गया गेट का ग्रिल, KGMU में ऐसे बची जान

Advertisment

यह भी पढ़ें- पूजा पाल ने आधी आबादी का किया अपमान : पिता की विरासत वाली टिप्पणी पर भड़कीं रागिनी सोनकर, कहा दी ये बड़ी बात

 Sports News | Shivani Cup | Chess Tournament

Sports News
Advertisment
Advertisment