Advertisment

Crime News : पोते-पोती की मौत के गम में दादी ने भी तोड़ा दम, एक ही स्थान पर तीनों को किया अंतिम संस्कार

लखनऊ के गोसाईगंज में लोनी नदी में डूबकर दो बच्चों की मौत के सदमे में उनकी दादी की भी मौत हो गई। परिजनों ने तीनों का एक ही स्थान पर अंतिम संस्कार किया। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

author-image
Shishir Patel
Gosainganj Incident

पोते, पोती और दादी की फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के गोसाईगंज इलाके में दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। शुक्रवार को लोनी नदी में नहाते वक्त चार साल की हिमानी और उसके चचेरे भाई गौरव की डूबकर मौत हो गई थी। इनकी मौत का सदमा दादी श्रीमती (65) बर्दाश्त नहीं कर सकीं और शनिवार दोपहर उनकी भी जान चली गई। परिजनों ने तीनों का एक ही स्थान पर अंतिम संस्कार किया।

कैसे हुआ हादसा

गोसाईगंज के लोधपुरवा गांव निवासी मजदूर गुड्डू खेत में काम कर रहे थे। उसी दौरान उनका बेटा विराट (4), पड़ोसी अंकित की बेटी हिमानी और साजन का बेटा गौरव खेलने-खेलने नदी किनारे पहुंच गए। तीनों ने पानी में छलांग लगा दी। बहाव तेज होने के कारण वे गहरे पानी में बह गए। विराट ने किनारे की झाड़ियों को पकड़ लिया, जिससे उसकी जान बच गई, लेकिन हिमानी और गौरव को ग्रामीणों ने जब तक निकाला, वे दम तोड़ चुके थे।

एक ही चिता पर अंतिम संस्कार

शुक्रवार शाम दोनों बच्चों के शव घर पहुंचे, लेकिन अंधेरा होने के कारण अंतिम संस्कार टल गया। शनिवार सुबह परिजनों ने दोनों का गांव में ही अंतिम संस्कार किया। इसी दौरान बच्चों की दादी श्रीमती, जो पहले से बीमार थीं, शोक सहन नहीं कर सकीं और दोपहर तीन बजे उनका भी निधन हो गया। शाम को उनका भी अंतिम संस्कार बच्चों के पास ही कर दिया गया। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय बाद इतना हृदयविदारक दृश्य देखने को मिला है, जब परिवार के तीन सदस्यों की चिता एक ही स्थान पर जली।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में AIDA का 'सचिवालय', यूपी के 42 जिलों की बिजली निजी हाथों में सौंपने की बन रही रणनीति

Advertisment

यह भी पढ़ें- नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

यह भी पढ़ें- UPSSSC PET 2025 : 48 जिलों में 1497 केंद्रों पर होगी पीईटी परीक्षा, यहां जानें किस शहर में है आपका सेंटर

यह भी पढ़ें: Crime News: एसटीएफ ने अंतर्राज्यीय ऑक्सीटोसीन इंजेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:महिलाओं से चेन लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, बोले- अगरबत्ती बेचने में फायदा न हुआ तो करने लगे चेन स्नैचिंग

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment