Advertisment

यूपी के सभी स्कूलों में ‘वंदे मातरम्’ का गायन अनिवार्य, CM YOGI ने किया एलान

उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में अब राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' अनिवार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरपुरपुर में आयोजित एकता पदयात्रा कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की।

author-image
Deepak Yadav
cm yogi adityanath

यूपी के सभी स्कूलों में ‘वंदे मातरम्’ का गायन होगा अनिवार्य Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में अब राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' अनिवार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरपुरपुर में आयोजित एकता पदयात्रा कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमें राष्ट्रीय एकता और अखंडता को कमजोर करने वाले कारकों की पहचान करउनका प्रभावी ढंग से मुकाबला करना होगा। ताकि भविष्य में देश की अखंडता को चुनौती देने वाले कोई जिन्ना पैदा न हो सकें। आज की एकता यात्रा समाज में व्यापक जनजागरण का संदेश दे रही है।

राष्ट्रगीत से बढ़ेगी देशभक्ति की भावना

सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के प्रति सम्मान की भावना देश के हर नागरिक में होनी चाहिए। उन्होंने घोषणा की कि अब यूपी के प्रत्येक स्कूल और शिक्षण संस्थान में ‘वंदे मातरम्’ का नियमित और अनिवार्य रूप से गायन किया जाएगा। यह कदम नागरिकों में भारत माता और मातृभूमि के प्रति श्रद्धा और गौरव की भावना को प्रबल करेगी।

सरदार पटेल भारत की अखंडता के शिल्पी

मुख्यमंत्री ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के 150वर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाली विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज से एकता यात्रा कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी जब प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने इस कार्य को आगे बढ़ाया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर की तिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया। सरदार पटेल भारत की  एकता और अखंडता एकता के शिल्पी हैं। 

महापौर ने सीएम के फैसले का किया स्वागत

शिक्षण संस्थानों में 'वंदे मातरम' गीत अनिवार्य करने की घोषणा के बाद लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने सीएम योगी के इस निर्णय का स्वागत किया है। महापौर ने कहा कि यह एक बहुत ही सही और आवश्यक कदम है। सिर्फ स्कूलों में ही नहीं, बल्कि सभी सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में भी 'वंदे मातरम' गाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा क वंदे मातरम सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा की आवाज है। इसे गाना, सम्मान करना और अपने बच्चों को सिखाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।

Advertisment

 CM Yogi Adityanath | Vande Mataram

यह भी पढ़ें- 2027 के 427 दिन पहले ही बेइमानी शुरू : योगी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव, लगाए ये गंभीर आरोप

 यह भी पढ़ें- बिहार में यूपी का महा मुकाबला, योगी-अखिलेश में जीता कौन!

 यह भी पढ़ें- UP Politics : पटेल जयंती के सहारे पीडीए में सेंध लगाएगी भाजपा, जानिए कैसे

यह भी पढ़ें- UP Politics : शिष्टाचार की सियासत बराबर, अब आजम पहुंचे अखिलेश के घर

Advertisment

Vande Mataram CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment