/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/gopal-rai-2025-08-08-13-48-21.jpg)
गोपाल राय को 51 बहनों ने बांधी राखी Photograph: (ybn)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अवैध धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय को छात्राओं और महिलाओं ने शुक्रवार को राखी बांधकर सम्मानित किया। महिलाओं ने कहा कि यह राखी केवल एक धागा नहीं, बल्कि एक संकल्प है उन हाथों की रक्षा का, जिन्होंने नारी सम्मान की पुनर्स्थापना के लिए अथक संघर्ष किया है।
अवैध धर्मांतरण महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान पर आघात
इस दौरान गोपाल राय ने कहा कि मेरे खून का एक एक कतरा हिंदू बहन-बेटियों के सुरक्षा के लिए समर्पित है।
उन्होंने कहा कि अवैध धर्मांतरण महिलाओं की सु और सम्मान पर आघात है। विशेष समुदय को लोगों को ऐसी गतिविधि के लिए बक्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सतर्क रहें, अपने आसपास होने वाली संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस प्रशासन को तत्काल दें।
धमकियों के बावजूद नहीं झुके
महिलाओं ने कहा कि गोपाल राय ने लव जिहाद से पीड़ित सैकड़ों हिंदू बहनों की घर वापसी करवाई और उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर दिया। छांगुर जैसे जिहादी तत्वों के चंगुल से सैकड़ों हिंदू परिवारों को मुक्त कराकर उन्होंने उन्हें भयमुक्त जीवन की ओर अग्रसर किया। छांगुर को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने में उनकी अहम भूमिका रही। धमकियों और दबावों के बावजूद उन्होंने कभी झुकने का नाम नहीं लिया और पूरी मजबूती के साथ सनातन धर्म की रक्षा में डटे रहे।
‘सनातन हेल्पलाइन’ से मिली तत्काल सहायता
‘सनातन हेल्पलाइन सेवा’ की शुरुआत कर संकट में फंसे सनातनियों को तत्काल सहायता उपलब्ध करवाई। उन्होंने धर्मांतरण के विरुद्ध खुला मोर्चा लेते हुए हजारों लोगों को पुनः सनातन धर्म की ओर लौटाया। राय ने बताया कि लखनऊ से मुर्शिदाबाद तक निकाली गई ‘सनातन आक्रोश यात्रा’ निकाली गई। इसके जरिए यह संदेश दिया गया कि अब अन्याय के विरुद्ध हर सनातनी एकजुट होकर खड़ा होगा।
यह भी पढ़ें-KGMU की लिफ्ट में फंसे 12 लोग : मरीजों की बढ़ी धड़कनें, वीडियो वायरल
balrampur Changur Baba | Vishva Hindu Raksha Parishad