Advertisment

Lucknow News : स्मार्ट मीटर में भी लगा दी सेंध, सज्जादबाग में सात घरों में बिजली चोरी पकड़ी, FIR दर्ज

सज्जादबाग दौलतगंज में 25 घरों में छापा मारा गया। इसमें नसीब जहां, मीना पत्नी मोहम्मद शान, नसरीन, शमशुददीन, आयशा, मंसूर और मोहम्मद हारिश आलम के घरों में लगे स्मार्ट मीटर सुस्त पाए गए।

author-image
Deepak Yadav
smart meter electricity theft

स्मार्ट मीटर में लगा दी सेंध Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। पावर कारपोरेशन ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आमर्ड केबल और स्मार्ट मीटर लगाने की मुहिम शुरु की। मगर, बिजली चोरों ने भी चोरी करने की नई तकनीक खोज ली। सज्जादबाग में ऐसी ही बिजली चोरी का खुलासा हुआ। लेसा की टीम ने छापेमारी में सात उपभोक्ताओं के घरों में बिजली चोरी पकड़ी। जांच में पता चला कि स्मार्ट मीटर के फेज, न्यूट्रल को शंट किया गया था। फेज में फेज और न्यूट्रल में न्यूट्रल को जोड़ दिया गया था। इससे मीटर की चाल 60 से 70 प्रतिशत धीमी हो गई थी। यानी 10 यूनिट बिजली जलने पर महज तीन यूनिट को स्मार्ट मीटर दर्ज कर रहा था। इनमें तीन पुराने और चार नए स्मार्ट मीटर हैं। 

Advertisment

12 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी

लखनऊ सेंट्रल जोन के मुख्य अभिंयता रवि कुमार अग्रवाल ने बताया कि गऊघाट उपकेंद्र के तहत सज्जादबाग दौलतगंज में 25 घरों में छापा मारा गया। इसमें नसीब जहां, मीना पत्नी मोहम्मद शान, नसरीन, शमशुददीन, आयशा, मंसूर और मोहम्मद हारिश आलम के घरों में लगे स्मार्ट मीटर सुस्त पाए गए। इनके यहां करीब 12 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। इन सभी के खिलाफ बिजली चोरी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इनके कनेक्शन काटकर स्मार्ट मीटर जब्त कर लिए गए।

बिजली के खंभे में लगी आग

Advertisment

आलमबाग में चंदन नगर हॉस्पिटल के बाहर लगे बिजली के खंभे मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख  वहां अफरा-तफरी मच गई। खंभे के केबल में चिंगारी निकली। कुछ ही देर में केबिल जलने लगा। इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बिजली विभाग के कर्मचारी केबल बदलकर आपूर्ति बहाल कराने में जुटे हैं। 

यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज 1 से सात घंटे तक गुल रहेगी बिजली

यह भी पढ़ें हाय रे महंगाई : मुर्गे से महंगी बिक रही शिमला मिर्च, हरी धनिया के दाम भी आसमान पर 

Advertisment
Biljli Chori
Advertisment
Advertisment