/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/smart-meter-electricity-theft-2025-07-15-09-42-29.jpg)
स्मार्ट मीटर में लगा दी सेंध Photograph: (YBN)
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। पावर कारपोरेशन ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आमर्ड केबल और स्मार्ट मीटर लगाने की मुहिम शुरु की। मगर, बिजली चोरों ने भी चोरी करने की नई तकनीक खोज ली। सज्जादबाग में ऐसी ही बिजली चोरी का खुलासा हुआ। लेसा की टीम ने छापेमारी में सात उपभोक्ताओं के घरों में बिजली चोरी पकड़ी। जांच में पता चला कि स्मार्ट मीटर के फेज, न्यूट्रल को शंट किया गया था। फेज में फेज और न्यूट्रल में न्यूट्रल को जोड़ दिया गया था। इससे मीटर की चाल 60 से 70 प्रतिशत धीमी हो गई थी। यानी 10 यूनिट बिजली जलने पर महज तीन यूनिट को स्मार्ट मीटर दर्ज कर रहा था। इनमें तीन पुराने और चार नए स्मार्ट मीटर हैं।
12 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी
लखनऊ सेंट्रल जोन के मुख्य अभिंयता रवि कुमार अग्रवाल ने बताया कि गऊघाट उपकेंद्र के तहत सज्जादबाग दौलतगंज में 25 घरों में छापा मारा गया। इसमें नसीब जहां, मीना पत्नी मोहम्मद शान, नसरीन, शमशुददीन, आयशा, मंसूर और मोहम्मद हारिश आलम के घरों में लगे स्मार्ट मीटर सुस्त पाए गए। इनके यहां करीब 12 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। इन सभी के खिलाफ बिजली चोरी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इनके कनेक्शन काटकर स्मार्ट मीटर जब्त कर लिए गए।
बिजली के खंभे में लगी आग
आलमबाग में चंदन नगर हॉस्पिटल के बाहर लगे बिजली के खंभे मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख वहां अफरा-तफरी मच गई। खंभे के केबल में चिंगारी निकली। कुछ ही देर में केबिल जलने लगा। इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बिजली विभाग के कर्मचारी केबल बदलकर आपूर्ति बहाल कराने में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज 1 से सात घंटे तक गुल रहेगी बिजली
यह भी पढ़ें हाय रे महंगाई : मुर्गे से महंगी बिक रही शिमला मिर्च, हरी धनिया के दाम भी आसमान पर