/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/kgmu-2025-10-04-14-44-03.jpg)
पिता का इलाज कराने KGMU पहुंचा बेटा फूट-फूटकर रोया Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। केजीएमयू में डॉक्टरों और कर्मचारियों की ओर से मरीज और उनके परिजनों से अभ्रदता के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया। जिसने स्वास्थ्य महकमे पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल, बीकेटी निवासी अंकित मिश्रा अपने पिता को दिल का दौरा पड़ने के बाद केजीएमयू के लारी लेकर पहुंचे थे। जहां मरीज और उनके परिवार के साथ बदसलूकी से अंकित को इस कदर तोड़ दिया कि वे ​वीडियो बनाकर लोगों से मदद मांगने को मजबूर हो गए। पीड़ित ने डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से न्याय की गुहार लगाई है।
एक घंटे तक मरीज को नहीं मिला इलाज
बीकेटी थाना क्षेत्र के छठा मील के पास रहने वाले अंकित ने बताया कि उनके पिता रमाकांत मिश्रा को शुक्रवार देर रात तीसरा हार्ट अटैक आया। उन्हें पहले आईआईएम रोड स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने केजीएमयू के लारी रेफर कर दिया। अंकित ने बताया कि वह रात में पिता को दर्द से तड़पते हुए लारी लेकर पहुंचे। रात एक बजे उन्हें इमरजेंसी में भर्ती किया गया। करीब एक घंटे तक उनके पिता अकेले पड़े रहे और उन्हें कोई इलाज नहीं मिला।
शिकायत पर डॉक्टर ने की अभद्रता
पीड़ित ने आरोप लगाया कि डॉ गौरव चौधरी ​डयूटी पर थे। उन्होंने पिता का कोई इलाज नहीं किया। शिकायत लेकर पीड़ित जब डॉक्टर गौरव के पास गया तो उन्होंने अभद्रता करते हुए बाहर भगा दिया। पीड़ित के अनुसार, रात भर यही हालात रहे। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे आईसीयू में भर्ती किया। करीब तीन् घंटे बाद नॉर्मल आईसीयू में में शिफ्ट कर दिया।
लारी स्टॉफ पर बदसलूकी का आरोप
अंकित ने आरोप लगाया कि लारी के स्टाफ ने पिता की देखरेख में वहां मौजूद मां से बदसलूकी की। इतनी अभद्रता के बीच पिता का बीपी हाई होने लगा। हालत बिगड़ने पर किसी तरह इंजेक्शन देकर स्थिति को सामान्य किया गया। इस घटना के बीच पीड़ित अंकित मिश्रा ने अस्पताल में इलाज में दिखाई जा रही लापरवाही से परेशान होकर एक वीडियो बनाया, जोकि अब सोशल मीडिया और वायरल हो रहा है।
डिप्टी सीएम से मांगी मदद
वीडियो में अंकित ने कहा कि मेरे पिता जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं लेकिन यहां लारी में कोई ध्यान नहीं दे रहा है। पीड़ित ने कहा कि अपने पिता को लेकर जब डॉक्टर के पास गए तो डॉक्टर ने अस्पताल से बाहर जाने को कह दिया और कहा कि इन्हें कहीं और दिखाओ जाकर। इतना ही नहीं पीड़ित में अपने वीडियो में डिप्टी सीएम से गुजारिश करते हुए कहा कि ऐसे किसी को तड़पा तड़पा कर नहीं मारना चाहिए। कृपया मदद करिए। पीड़ित ने स्वास्थ्य मंत्री से लारी के स्टाफ पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
Health News
किसी को ऐसे तड़पाकर नहीं मारना चाहिए : KGMU में पिता के इलाज के लिए बेटा फूट-फूट कर रोया, डिप्टी सीएम से मांगी मदद https://t.co/8phOE6SReMpic.twitter.com/flVu9dIVI2
— Deepak Yadav (@deepakhslko) October 4, 2025
यह भी पढ़ें- निजीकरण को लेकर ऊर्जा मंत्री की बैठक पर भड़के अभियंता, बोले- टेंडर होते ही भरेंगे जेल
यह भी पढ़ें- मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए लखनऊ की टीमें घोषित
यह भी पढ़ें- KGMU से एक और डॉक्टर ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह?