/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/lucknow-traffic-2025-07-13-08-56-06.jpg)
सावन के सोमवार को लेकर यह रही यातायात व्यवस्था।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । श्रावण मास के प्रथम सोमवार को डालीगंज स्थित ऐतिहासिक मनकामेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा जारी सूचना के अनुसार आज से लेकर 14 जुलाई देर रात तक मनकामेश्वर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है।
डायवर्जन और प्रतिबंधित मार्ग
-डालीगंज पुल से नदवा बंधा रोड तक
-बन्द मटर चौराहा से मनकामेश्वर मंदिर तक
-नदवा ढलान से मनकामेश्वर पुलिस चौकी तक
-पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे इन मार्गों से परहेज करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर प्रशासन को सहयोग दें।
श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था
श्रद्धालुओं के वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग के लिए झूलेलाल पार्क में विशेष पार्किंग स्थल बनाया गया है। श्रद्धालु हनुमान सेतु की दिशा से आकर इस पार्किंग स्थल का उपयोग कर सकते हैं। पुलिस ने सख्त अपील की है कि कोई भी श्रद्धालु अपने वाहन सड़क पर न खड़ा करें।
कंट्रोल रूम और खोया-पाया केंद्र की गई स्थापना
श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मनकामेश्वर पुलिस चौकी के ऊपर और मंदिर परिसर के भीतर कंट्रोल रूम एवं खोया-पाया केंद्र की स्थापना की गई है, जहां किसी भी समस्या या सामान गुम होने की स्थिति में संपर्क किया जा सकता है।श्रद्धालुओं के लिए जूते-चप्पल उतारने के स्थान निर्धारित किए गए हैं। सभी से अपील है कि वे निर्धारित स्थलों पर ही अपने चप्पल-जूते रखें ताकि मंदिर परिसर की पवित्रता बनी रहे।कोतवाली हसनगंज व पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की गई है ताकि यह धार्मिक आयोजन शांतिपूर्वक एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके। पुलिस प्रशासन श्रद्धालुओं की सेवा और सुरक्षा हेतु पूरी तरह तत्पर है।
यह भी पढ़ें: Crime News: एयरपोर्ट से फरार साइबर ठग अर्श इंदौर से गिरफ्तार, गुजरात पुलिस ले गई साथ