लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ के प्रख्यात खेल प्रमोटर, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के निदेशक डॉ. आनंद किशोर पाण्डेय को खेल सुविधा प्रबंधन में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए 'नेशनल टैलेंट अवॉर्ड 2025' से सम्मानित किया गया। भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पुरस्कार समिति की ओर से यह सम्मान राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है।
कई वर्षों से स्पोर्ट्स फैसिलिटी में सक्रिय भूमिका
खेल व खिलाड़ी को बढ़ावा देने में सतत सक्रिय डॉ. पाण्डेय पिछले कई वर्षों से देशभर में स्पोर्ट्स फैसिलिटी मैनेजमेंट के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने अनेक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ कार्य कर खेल संरचना, प्रबंधन और संचालन में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
आईआईएम निदेशक ने किया सम्मानित
उन्हें यह प्रतिष्ठित अवार्ड भारतीय प्रबंध संस्थान, अहमदाबाद के निदेशक प्रोफेसर भरत भास्कर ने लखनऊ में दिया। इस अवसर पर आनंद किशोर पाण्डेय ने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे खेल जगत और युवा टैलेंट को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक प्रेरणा है।
विभिन्न संस्थानों में खेल संस्कृति के प्रणेता
स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के निदेशक आनंद किशोर पाण्डेय देश के कई प्रसिद्ध संस्थान, शिक्षण संस्थाओं एवं विश्वविद्यालय के साथ खेल प्रबंधन के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने भारतीय प्रबंध संस्थान रायपुर, हरिश्चंद्र रिसर्च इंस्टीट्यूट (एटॉमिक सेंटर) प्रयागराज, आरडीएसओ लखनऊ, डॉ. राममनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय लखनऊ, लखनऊ विश्वविद्यालय, अवध विश्वविद्यालय अयोध्या व रिलायंस जियो में खेल संस्कृति के प्रसार में योगदान दिया है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के सुनील सबसे आगे, कपिल और उत्कर्ष ने बढ़ाया रोमांच