Advertisment

Sports News : खिलाड़ियों को मिला बेहतरीन मंच, ग्रीष्मकालीन हैंडबॉल शिविर का समापन

हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने अपने संदेश में शिविर के सफल आयोजन पर बधाई दी और सभी खिलाड़ियों को निरंतर मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया। इस

author-image
Deepak Yadav
एडिट
sports news handball

ग्रीष्मकालीन हैंडबॉल शिविर का समापन Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। हैंडबॉल के उभरते हुए खिलाड़ियों के निखार के उद्देश्य आयोजित ग्रीष्मकालीन हैंडबॉल प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार को किया गया। जिला हैंडबॉल संघ लखनऊ के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम  स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित 20 दिवसीय शिविर में राष्ट्रीय हैंडबॉल कोच मो.तौहीद व सहायक कोच सोनू कुमार ने 40 खिलाड़ियों को तकनीकी व शारीरिक कौशल का गहन प्रशिक्षण दिया।

Advertisment

खिलाड़ी हुए सम्मानित 

शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी डा.अतुल सिन्हा व जिला हैंडबॉल संघ लखनऊ के अध्यक्ष अनुराग मिश्रा अन्नू ने खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शिवानी पुरस्कृत

Advertisment

इस दौरान हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने अपने संदेश में शिविर के सफल आयोजन पर बधाई दी और सभी खिलाड़ियों को निरंतर मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर शिविर में शामिल अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी लखनऊ की शिवानी को झांसी के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सुरेश बोनकर ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

आज समारोह में लखनऊ जिला हैंडबॉल संघ के सचिव डॉ सुमंत पांडेय, अमेठी के उपक्रीड़ाधिकारी मुशर्रफ खान, अमेठी जिला पंचायत सदस्य मुकेश यादव, खेल प्रमोटर प्रांजल तिवारी, जौनपुर के टीडी कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डा.शेखर सिंह एवं जिम्नास्टिक कोच रविकांत यादव  सहित कई खेल प्रेमी मौजूद रहे। 

Advertisment

यह भी पढ़ें- मरी माता फ्लाईओवर पर अगस्त से दौड़ेगा ट्रै​फिक, पांच लाख लोगों को मिलेगी राहत

यह भी पढ़ें- Nagar Nigam कार्यकारिणी चुनाव में घमासान के आसार, भाजपा से भेजे गए छह नामों में एक पार्षद का कटेगा पत्ता

यह भी पढ़ें- धीरेंद्र शास्त्री पर टिप्पणी करके चौतरफा घिरे Akhilesh Yadav, जानें BJP समेत किस-किस ने किया तीखा हमला

Advertisment

यह भी पढ़ें- UP News : तीन महीने से नहीं मिला वेतन, कर्ज में डूबे ESIC कर्मचारी

sports news
Advertisment
Advertisment