/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/karate-2025-08-31-23-42-24.jpg)
कराटे चैंपियनशिप में एमिटी और लिटिल फ्रेंड्स ने जीती ट्रॉफी Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल वृंदावन योजना और लिटिल फ्रेंड्स स्कूल ने एमिटी कप जिला कराटे चैंपियनशिप में पहला स्थान हासिल किया। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, वृंदावन योजना में शनिवार को आयोजित इस चैंपियनशिप में 10 से अधिक स्कूल के 250 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।
बालक वर्ग में एमिटी ने जीते नौ स्वर्ण
चैंपियनशिप के बालक वर्ग में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, वृंदावन योजना ने नौ स्वर्ण के साथ पहला स्थान हासिल किया। वहीं सीएमएस राजाजीपुरम द्वितीय कैपस को दो स्वर्ण के साथ दूसरा स्थान मिला। बालिका वर्ग में लिटिल फ्रेंड्स स्कूल ने आठ स्वर्ण के साथ पहला एवं लखनऊ पब्लिक स्कूल वृंदावन योजना ने सात स्वर्ण के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।
पदक विजेताओं का उत्साहवर्द्धन
पदक विजेताओं को कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के सचिव जसपाल सिंह, डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह (निदेशक, इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ) और एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या रोली त्रिपाठी ने बधाई देते हुए उत्साहवर्द्धन किया।
Sports News | Karate Championship
यह भी पढ़ें- यूपी में नहीं बढ़ेंगी बिजली की दरें! इस साल भी कंपनियां रहेंगी उपभोक्ताओं की बकायेदार
यह भी पढ़ें- उड़ीसा में बिजली निजीकरण विफल, यूपी में क्यों थोप रही सरकार?
यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा ऐलान : आकाश आनंद को बिहार विधानसभा चुनाव की कमान, सितंबर से जनसभाएं