Advertisment

Sports News : बीकेटी कॉलेज और जेएनएस जीत के साथ अगले दौर में पहुंचें

लखनऊ खो-खो एसोसिएशन की दो दिवसीय जूनियर चैंपियनशिप में बीकेटी इंटर कॉलेज रेड और जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनएस) की बालक टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले दौर में जगह पक्की की।

author-image
Deepak Yadav
kho kho

बीकेटी कॉलेज और जेएनएस जीत के साथ अगले दौर में पहुंचें Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ खो-खो एसोसिएशन की दो दिवसीय जूनियर चैंपियनशिप में बीकेटी इंटर कॉलेज रेड और जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनएस) की बालक टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले दौर में जगह पक्की की। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चैंपियनशिप के बालक वर्ग में 12 और बालिका वर्ग में आठ टीम प्रतिभाग कर रही हैं।

मैच के परिणाम 

बालक वर्ग  

  • पिंटू सूर्या अकादमी vs बीकेटी ब्लू (02-12) बिग बीकेटी ब्लू ने 10 पॉइंट से मैच जीता।
  • सेंट जेवियर रेड vs बीकेटी इंटर कॉलेज ब्लू (09 - 03) सेंट जेवियर इंटर कॉलेज रेड ने 6 अंकों से मैच जीता।
  • जवाहर नवोदय विद्यालय वर्सेस सेंट्रल पब्लिक स्कूल (07 -06) जवाहर नवोदय विद्यालय ने एक अंक से जीता मैच।
  • जवाहर नवोदय विद्यालय वर्सेस सेंट फ्रांसिस निगोहां (11 -07) जवाहर नवोदय विद्यालय ने चार अंक से जीत प्राप्त की।
  • सेंट्रल पब्लिक स्कूल वर्सेस सेंट फ्रांसिस निगोहा (08- 09) सेंट फ्रांसिस ने एक एक अंक से जीता।
  • अवध एजुकेशनल अकैडमी vs निर्मला कान्वेंट स्कूल (04 -09) निर्मला कॉन्वेंट 5 अंक से जीता।
  • अवध एजुकेशनल अकैडमी वर्सेस बीकेटी इंटर कॉलेज रेड (00 - 12) बीकेटी इण्टर  कॉलेज रेड ने 12 अंक से जीत प्राप्त की। 
  • बीकेटी इंटर कॉलेज रेड वर्सेस निर्मला कान्वेंट स्कूल (03 - 00) बीकेटी इंटर कॉलेज रेड में तीन अंक से जीत प्राप्त की।
  • जयपुरिया  कुर्सी रोड वर्सेस सेंट्रल एकेडमी (12 - 05) जयपुरिया कुर्सी रोड ने 7 अंक से जीत प्राप्त की।
  • सेंट्रल एकेडमी वर्सिज सेंट जेवियर ब्लू (01 -06) जेवियर इंटर कॉलेज ब्ल्यू  पांच अंक से जीत प्राप्त की।

बालिका वर्ग  

  • सेंट्रल एकेडमी वर्सेस सेंट्रल पब्लिक स्कूल (00-02) सेंट्रल पब्लिक स्कूल ने दो पॉइंट से मैच जीता। 
  • सेंट्रल एकेडमी वर्सेस जयपुरिया कुर्सी  रेड (02-24) जयपुरिया ने 22 अंकों से जीत प्राप्त की। 
  • सेंट्रल एकेडमी वर्सेस जयपुरिया ब्लू (00-18) जयपुरिया ब्लू ने 18 अंक से जीत प्राप्त की ।
  • सेंट्रल पब्लिक स्कूल वर्सेस जयपुरिया कुर्सी  रेड (03-02) सेंट्रल पब्लिक स्कूल ने एक अंक से जीत प्राप्त की।
  • निर्मला कान्वेंट इण्टर  कालेज वर्सेस बीकेटी इंटर कॉलेज (02-04) बीकेटी इंटर कॉलेज में 2 अंक से जीत प्राप्त की।
  • निर्मला कान्वेंट इंटर कॉलेज वर्सेस सेंट जेवियर इंटर कॉलेज (02-07) सेंट जेवियर इंटर कॉलेज में 5 अंक से जीत प्राप्त की।
  • निर्मला कान्वेंट इंटर कॉलेज वर्सेस पिंटू सूर्या अकैडमी (03-00) निर्मला कान्वेंट इंटर कॉलेज ने तीन अंक से जीत प्राप्त की। 
  • बीकेटी इंटर कॉलेज वर्सिज सेंट जेवियर इंटर कॉलेज (11-01) बीकेटी इंटर कॉलेज में 10 अंक से जीत प्राप्त की।
  • बीकेटी इंटर कॉलेज वर्सेस पिंटू सूर्या अकैडमी (04. -01) बीकेटी इंटर कॉलेज ने तीन अंक से जीत
    प्राप्त की।
  • सेंट जेवियर इंटर कॉलेज वर्सेस पिंटू सूर्या अकैडमी (26-01) सेंट जेवियर इंटर कॉलेज में 25 अंक से जीत प्राप्त की।

Sports News | kho kho championship

यह भी पढ़ें- लक्ष्य बने शतरंज चैंपियन, नव्या टूर्नामेंट की स्टार खिलाड़ी

Advertisment

यह भी पढ़ें- यूपी के युवा टेनिस सितारों की धमक, प्री क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

यह भी पढ़ें: ऊर्जा मंत्रालय के विधेयक से स्मार्ट प्रीपेड मीटर का मुद्दा गरमाया, पावर कॉरपोरेशन की मनमानी पर रोक लगाने की उठी मांग

यह भी पढ़ें- बिजली दरों की घोषणा में देरी पर भड़के उपभोक्ता, परिषद ने पूछा- किसके दबाव में हो रहा विलंब?

Advertisment
Sports News
Advertisment
Advertisment