/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/tennis-tournament-2025-10-13-21-27-44.jpeg)
आइटा सुपर सीरीज अंडर-18 बालक-बालिका टेनिस टूर्नामेंट Photograph: (YBN)
- आइटा सुपर सीरीज अंडर-18 बालक-बालिका टेनिस टूर्नामेंट
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश की आइरा, अनुषा सिंह, आशी शमसेरी, ताशी किरन व रमिंदर दीप कौर ने आइटा सुपर सीरीज अंडर-18 टेनिस टूर्नामेंट में मुख्य ड्रा के पहले राउंड में जीत से बालिका एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। बालक एकल में उत्तर प्रदेश के तीसरी वरीय ऋषि यादव, चौथी वरीय आर्यमान चव्हाण, पांचवीं वरीय अनुरुद्ध कुमार, छठीं वरीय राघव प्रभु, अंश सक्सेना, हर्ष सिंह, अनुज कुमार भी अंतिम 16 में पहुंच गए।
यूपी की आइरा ने हरियाणा की आन्या को हराया
मुख्य ड्रा के पहले दिन बालिका एकल के पहले दौर में दिल्ली की मेहर शर्मा के खिलाफ आठवीं वरीय उत्तर प्रदेश की वनिशा जादौन ने मैच छोड़ दिया। यूपी की आइरा ने हरियाणा की आन्या साहनी को 6-4, 6-3 से हराया। दूसरे राउंड में जगह बनाने वाले यूपी के खिलाड़ियों में अनुषा सिंह ने गीतिका सारस्वत को 6-3, 6-1 से व आशी शमशेरी ने यूपी की ही देव्यानी शुक्ला को 6-0, 6-0 से हराया। ताशी किरण व रमिंदर दीप कौर को वाकओवर मिला।
बालक एकल में हरियाणा हर्ष ने यूपी के पैटरसन को दी मात
बालक एकल में हरियाणा के शीर्ष वरीय हर्ष मलिक ने उत्तर प्रदेश के पैटरसन छवि को 6-2, 6-0 से मात दी। उत्तर प्रदेश के अंश सक्सेना ने तीन सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में मोहम्मद सूफियान को 7-6(3), 2-6, 6-2 से हराया जबकि महाराष्ट्र के शौर्य ने उत्तर प्रदेश के विराट सिंह को 6-1, 6-2 से हराया।
यूपी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
पहले राउंड में जीत दर्ज करने वाले यूपी के खिलाड़ियों में तीसरी वरीय ऋषि यादव ने महाराष्ट्र के अर्णव चौधरी को 6-0, 6-3 से, चौथी वरीय आर्यमान चव्हाण ने पश्चिम बंगाल के श्रेयांश को 6-3, 3-6, 6-4 से, पांचवीं वरीय अनुरुद्ध कुमार ने उत्तर प्रदेश के शुभम पाण्डेय को 4-6, 6-3, 6-1 से, छठीं वरीय राघव प्रभु ने दिल्ली के सुदित गोयल को 6-2, 6-2 से, हर्ष सिंह ने उत्तर प्रदेश के यश पटेल को 6-1, 6-1 से, अनुज कुमार ने मेहर खोसला को 6-0, 6-1 से और मो.शीज ने उत्तर प्रदेश के अर्णव चौहान को 6-0, 6-1 से हराया।
टूर्नामेंट के दौरान ये रहे मौजूद
स्पोर्ट्स डेवलपमेंट सोसायटी (एसडीएस) की ओर से लामार्टिनियर कॉलेज स्थित लॉन टेनिस फैसिलिटी में आयोजित टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल, एसडीएस के संस्थापक सदस्य सौरभ चतुर्वेदी, दीपक पाठक, पवन सागर, टूर्नामेंट रेफरी गीतिका पॉल, टूर्नामेंट निदेशक गोपाल सिंह बिष्ट और अभिषेक विक्रम सिंह भी मौजूद रहे।
Sports News | AITA Tennis Tournament
यह भी पढ़ें- लक्ष्य बने शतरंज चैंपियन, नव्या टूर्नामेंट की स्टार खिलाड़ी
यह भी पढ़ें : टेनिस : बालक एकल के मुख्य ड्रा में यूपी के खिलाड़ियों का दबदबा