Advertisment

Sports News : चौक स्टेडियम में फुटबॉल, क्रिकेट और ताइक्वांडो की फल-फूल रही नर्सरी

लखनऊ: खेल की असल नर्सरी चौक स्टेडियम में देखने को मिल रही। यहां सुबह शाम के सत्र में सैकड़ों बच्चे कड़ी मेहनत कर बुलंदी पर पहुंचने की कोशिश में जुटे हैं।

author-image
Deepak Yadav
chawk staduim

चौक स्टेडियम में सैकड़ों बच्चे बुलंदी पाने को बहा रहे पसीना Photograph: (YBN)

  • सुबह-शाम के सत्र में सैकड़ों बच्चे बुलंदी पाने को बहा रहे पसीना

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के चौक स्टेडियम में सुबह और शाम के सत्र में फुटबॉल, क्रिकेट और ताइक्वांडो खेल में छोटी उम्र के बच्चों की भरमार है। खेल की असल नर्सरी चौक स्टेडियम में देखने को मिल रही। यहां सुबह शाम के सत्र में सैकड़ों बच्चे कड़ी मेहनत कर बुलंदी पर पहुंचने की कोशिश में जुटे हैं।

एडहॉक कोच बच्चों को दे रहें प्रशिक्षण

खेल विभाग के एडहॉक कोच इन बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। क्रिकेट में कई बच्चे बोर्ड ट्राफी में सफलता हासिल कर चुके हैं तो फुटबॉल में भी बच्चे रोनॉल्डो बनने की चाह दिखा रहे हैं। बात ताइक्वांडो की करें तो कई बच्चे एसजीएफआई के अलावा अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं। चौक स्टेडियम में अलग-अलग खेल का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों से जानकारी ली तो उन्होंने अपने अपने मनपसंद खिलाड़ियों को नाम बताते हुए उन्हें अपना आदर्श बताया।

फुटबॉल प्रशिक्षु के पसंदीदा खिलाफ रोनाल्डो और सुनील

फुटबॉल के प्रशिक्षु मेंहदी हुसैन ने बताया कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो हमारे फेवरेट खिलाड़ी हैं। छोटी उम्र के इस खिलाड़ी ने बताया कि पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अब तक 223 मैचों में 141 गोल किए हैं और वह पुरुष फुटबॉल में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। मेहदी ने भारतीय फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि छेत्री शीर्ष अंतरराष्ट्रीय गोल स्कोररों की सूची में चौथे स्थान पर रहे। छेत्री ने खेल इतिहास में अपनी अलग ही जगह बनाई है।

ओलंपिक के साथ देश की सेना में जाने का सपना

स्टेडियम में कोच राहुल की देखरेख में प्रशिक्षण ले रहे सैकड़ों बच्चों में एक नए प्रशिक्षु सुनील ने बताया कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच देखने के बाद शिवम दूबे और तिलक हमारे फवरेट खिलाड़ी बन गये। मैं भी उनकी तरह खेल कर देश की टीम में पहुंचना चाहता हूं। ताइक्वोडो कोच विकास यादव की देखरेख में प्रशिक्षण ले रहीं जोया खान, सजर बानों, शुभम सिंह, हर्ष, शाइस्ता खान, विजय, अनिल, राहुल ने बताया कि हम सब का सपना ओलम्पिक के साथ देश की सेना में जाने का है।

Advertisment


यह भी पढ़ें- Health News : बलरामपुर अस्पताल में तीन डायलिसिस मशीनें खराब, मरीज परेशान

यह भी पढ़ें- हाइवे पर ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग का पैर कटकर अलग, मोटरसाइकिल में लगी आग 

यह भी पढ़ें- LDA की ताबड़तोड़ कार्रवाई : गोसाईंगज में 7 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, 6 व्यावसायिक निर्माण सील

Advertisment

यह भी पढ़ें- किडनी में भरा था 13 लीटर पानी : डॉक्टर हैरान, KGMU में ऐसे बची जान
ओलंपिक

Sports News
Advertisment
Advertisment