Advertisment

Sports News : एलसीए ने जीता खिताब, फाइनल में चंदौली ने दी कड़ी टक्कर

Sports News : सद्भावना क्रिकेट अकादमी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में लखनऊ क्रिकेट अकादमी एलसीए  ने पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली को 42 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया।

author-image
Deepak Yadav
lca caption

एलसीए के कप्तान बृजेश Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सद्भावना क्रिकेट अकादमी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में लखनऊ क्रिकेट अकादमी (एलसीए) ने पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली को 42 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। लखनऊ के चौक स्थित क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ क्रिकेट अकादमी ने 35 ओवर में 183 रन बनाए। टीम की ओर से इब्राहिम रज़ा ने 38, कप्तान बृजेश ने 33 और अनवर हुसैन ने 27 रन की अहम पारियां खेलीं। 

पूर्वांचल के कप्तान ने 3 विकेट झटके

पूर्वांचल स्पोर्ट्स की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान रविंद्र जाधव ने 3 विकेट झटके, जिनमें दो ओवर मेडन रहे। इसके अलावा अर्चित, अंकित और दीपक ने 1-1 सफलता हासिल की। जवाब में एक समय पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली 100 रन पर 3 विकेट के साथ मतबूत स्थिति में था, लेकिन मध्यक्रम के अचानक लड़खड़ाने से पूरी टीम 28वें ओवर में 141 रन पर ऑल आउट हो गई।

बृजेश को प्लेयर ऑफ द मैच

एलसीए कप्तान बृजेश ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके और अपनी टीम को फाइनल जितवा दिया। बृजेश को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया, वहीं पूर्वांचल की ओर से शानदार प्रदर्शन के लिए कप्तान रविंद्र जाधव को “फाइटर ऑफ द मैच” का खिताब मिला। बल्लेबाजी में अंकित (31 रन) और अर्चित सर्राफ़ (25 रन) ने टीम को मज़बूती देने का प्रयास किया। 

चंदौली ने दी कड़ी टक्कर

हालांकि खिताब चंदौली की टीम के हाथ से फिसल गया, लेकिन उनके प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया। खासकर कप्तान रविंद्र जाधव की कप्तानी और संघर्ष पूर्ण खेल ने यह साबित कर दिया कि पूर्वांचल स्पोर्ट्स की टीम भविष्य में और भी मजबूती से वापसी करेगी।

Advertisment

ये रहे मौजद

इस मौके पर पैरा क्रिकेटर विक्रम संतोष गुप्ता, विक्रम नाग, पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी अरशी रजा, अब्बास रजा, पूर्वांचल स्पोर्ट्स के कोच शौजब हुसैन मौजूद रहे। आयोजक बीसीसीआई लेवल-2 कोच शानू काजमी कमर ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। 

राष्ट्रीय खो खो कार्यशाला 4-5 अक्टूबर को

भारतीय खो खो फेडरेशन ऑफ इंडियन पहली बार कानपुर में चार-पांच अक्टूबर को खो खो कार्यशाला का आयोजन कर रही है। इसमें उत्तर प्रदेश से 92 प्रतिभागी भाग लेंगे। मुख्य प्रशिक्षक प्रशांत रमाकांत पाटणकर (कन्विनर टेक्निकल कमेटी, भारतीय खो खो संघ) प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देंगे। कार्याशाला के अगले दिन राष्ट्रीय खो खो निर्णायक परीक्षा होगी। इसका आयोजन कानपुर ओलम्पिक संघ एसजीएम इन्टरनेशनल स्कूल में चार अक्टूबर को सुबह 11 बजे से किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए लखनऊ की टीमें घोषित

यह भी पढ़ें- KGMU से एक और डॉक्टर ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह?

यह भी पढ़ें- UP में नया बिजली कनेक्शन महंगा : प्रीपेड मीटर की अनिवार्यता से छह गुना दरें बढ़ीं, UPPCL के खिलाफ अवमानना वाद दायर

Advertisment

यह भी पढ़ें- लोहिया संस्थान की नर्सिंग भर्ती स्क्रीनिंग एग्जाम में 69.5 फीसदी कट ऑफ, इस दिन होगी मुख्य परीक्षा

 Sports News | LCA Win

Sports News
Advertisment
Advertisment