Advertisment

Sports News : लखनऊ की बेटी साक्षी का कमाल, स्टेट ताइक्वांडो खिताब जीतकर नेशनल में बनाई जगह

लखनऊ की छात्रा साक्षी कनौजिया ने मंडलीय माध्यमिक विद्यालयीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद प्रदेश स्तर पर भी गोल्ड मेडल हासिल किया है। साक्षी ने चारों राउंड ‌में जीत दर्ज कर 'नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप' के लिए क्वालीफाई कर लिया।

author-image
Deepak Yadav
Sakshi Kanojia

गोल्ड मेडल हासिल करने वाली साक्षी कनौजिया Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ की छात्रा साक्षी कनौजिया ने मंडलीय माध्यमिक विद्यालयीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अंडर-19 आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने के बाद प्रदेश स्तर पर भी गोल्ड मेडल हासिल किया है। साक्षी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चारों राउंड ‌में जीत दर्ज कर 'नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप' के लिए क्वालीफाई कर लिया। प्रदेश स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप मिर्जापुर‌‌ में पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज ‌में देर शाम संपन्न हुई। साक्षी की सफलता पर उनकी शिक्षिका नाहिदा खान ने शुभकामनाएं दीं।

वेटरन शतरंज प्रतियोगिता 21 को

लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शिवानी कप वेटरन स्पेशल ओपन चेस टूर्नामेंट 21 सितंबर को आयोजित होगा। मानसरोवर योजना शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में होने वाले टूर्नामेंट के बारे में लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर दुबे ने बताया कि टूर्नामेंट में वेटरन खिलाड़ियों को अपने खेल का कौशल दिखाने का अवसर मिलेगा। इसमें विजेता को ट्रॉफी जबकि शीर्ष छह खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार दिया जाएगा। 

अंतर विद्यालयीय क्रिकेट चार से

अविजय चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में अविनाश चतुर्वेदी मेमोरियल अंतर विद्यालीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन चार अक्टूबर से किया जाएगा। 18 अक्टूबर तक चलनी वाली प्रतियोगिता का आयोजन ला-मार्टीनियर ग्राउंड में होगा। आयोजन सचिव एके तिवारी ने बताया कि इस आयोजन में भाग लेने वाली 32 टीमों के बीच 51 मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें 19 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता का ड्रॉ 29 सितंबर को ला-माटीर्नियर ग्राउंड में दोपहर दो बजे निकाला जाएगा। 

कबड्डी प्रतियोगिता 20 से

जनपदीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज में 20 और 21 सितंबर को आयोजित की जाएगी। जनपदीय क्रीड़ा समिति के सचिव वेद यादव ने बताया कि पहले यह प्रतियोगिता 22 और 23 सितंबर को होनी थी, लेकिन इसी कैंपस में 22 से 24 सितंबर तक जनपदीय वुशू प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके चलते कबड्डी प्रतियोगिता की तारीखों में बदलाव किया गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें- IND A vs AUS A : सैम कोंस्टास ने पहले दिन जड़ा शानदार शतक, भारतीय गेंदबाजों का किया बुरा हाल

यह भी पढ़ें- लखनऊ में पांच लाख की आबादी झेलेगी बिजली संकट, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बत्ती

यह भी पढ़ें-यूपी में बिजली चोरों की खैर नहीं : UPPCL में तैनात होंगे 868 पुलिसकर्मी, DGP के जारी किया आदेश

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ में मौसम का बदला मिजाज, रिमझिम बारिश से उमस और गर्मी से मिली राहत

Sports News

Sports News
Advertisment
Advertisment