/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/lucknow-football-and-women-kabaddi-teams-announced-2025-10-08-11-15-54.jpg)
लखनऊ की फुटबॉल और महिला कबड्डी टीम घोषित Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अयोध्या में दस अक्टूबर से शुरू होने वाली राज्य सीनियर पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए लखनऊ मंडल की टीम घोषित कर दी गई। जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव कन्हैया लाल ने बताया कि चयनित टीम में पान सिंह को टीम कोच और मैनेजर की दोहरी जिम्मेदारी दी गई है।
इन खिलाड़ियों को मिली जगह
चौक स्टेडियम में आयोजित ट्रायल के बाद चयनित टीम में आदित्य सिंह, मनीष यादव, ध्रुव शर्मा, इमरान खान, आकाश चौधरी, प्रिंस सैनी, सतीश पंडित, मोहम्मद तारिक, दिव्यांशु वर्मा, अविश श्रीवास्तव, प्रशांत कुमार यादव, शैलेंद्र यादव, मोहम्मद अनस, मोहम्मद फारूक, कमल कुमार, आदर्श को शामिल किया गया है।
महिला कबड्डी टीम चयनित
मिर्जापुर में 29 से 31 अक्टूबर तक होने वाली सीनियर महिला राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए लखनऊ महिला कबड्डी टीम घोषित हो गई। लखनऊ जिला कबड्डी संघ के अनुसार, लखनऊ कबड्डी टीम के गठन को चयन ट्रायल आयोजित किये गये। ट्रायल के बाद कबड्डी टीम की घोषणा की गई।
टीम में शामिल खिलाड़ी
टीम में अंजनी गौतम, मनीषा गोस्वामी, जान्हवी रावत, शिवांगी रावत, रूचिका राजपूत, श्रद्धा सिंह, शुभासिनी, प्रमिला वर्मा, कविता, सौम्या कश्यप, प्रज्ञा रावत, काजल, निशा और महिमा शामिल है। रिजर्व खिलाड़ियों में महक शर्मा और निधि को जगह मिली है।
Sports News |
यह भी पढ़ें- बीकेटी, जानकीपुरम, अलीगंज और इंदिरानगर में आज कटेगी बिजली