Advertisment

Sports News : लखनऊ की फुटबॉल और महिला कबड्डी टीम घोषित, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगी हिस्सा

अयोध्या में दस अक्टूबर से शुरू होने वाली राज्य सीनियर पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए लखनऊ मंडल की टीम घोषित कर दी गई। जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव कन्हैया लाल ने बताया कि चयनित टीम में पान सिंह को टीम कोच और मैनेजर की दोहरी जिम्मेदारी दी गई है। 

author-image
Deepak Yadav
Lucknow football and women kabaddi teams announced

लखनऊ की फुटबॉल और महिला कबड्डी टीम घोषित Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अयोध्या में दस अक्टूबर से शुरू होने वाली राज्य सीनियर पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए लखनऊ मंडल की टीम घोषित कर दी गई। जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव कन्हैया लाल ने बताया कि चयनित टीम में पान सिंह को टीम कोच और मैनेजर की दोहरी जिम्मेदारी दी गई है। 

इन खिलाड़ियों को मिली जगह

चौक स्टेडियम में आयोजित ट्रायल के बाद चयनित टीम में आदित्य सिंह, मनीष यादव, ध्रुव शर्मा, इमरान खान, आकाश चौधरी, प्रिंस सैनी, सतीश पंडित, मोहम्मद तारिक, दिव्यांशु वर्मा, अविश श्रीवास्तव, प्रशांत कुमार यादव, शैलेंद्र यादव, मोहम्मद अनस, मोहम्मद फारूक, कमल कुमार, आदर्श को शामिल किया गया है। 

महिला कबड्डी टीम चयनित

मिर्जापुर में 29 से 31 अक्टूबर तक होने वाली सीनियर महिला राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए लखनऊ महिला कबड्डी टीम घोषित हो गई। लखनऊ जिला कबड्डी संघ के अनुसार, लखनऊ कबड्डी टीम के गठन को चयन ट्रायल आयोजित किये गये। ट्रायल के बाद कबड्डी टीम की घोषणा की गई। 

टीम में शामिल खिलाड़ी

टीम में अंजनी गौतम, मनीषा गोस्वामी, जान्हवी रावत, शिवांगी रावत, रूचिका राजपूत, श्रद्धा सिंह, शुभासिनी, प्रमिला वर्मा, कविता, सौम्या कश्यप, प्रज्ञा रावत, काजल, निशा और महिमा शामिल है। रिजर्व खिलाड़ियों में महक शर्मा और निधि को जगह मिली है। 

Advertisment

Sports News | 

यह भी पढ़ें- बीकेटी, जानकीपुरम, अलीगंज और इंदिरानगर में आज कटेगी बिजली

यह भी पढ़ें- यूपी में नई बिजली दरें घोषित करने में क्यों हो रही देरी? पावर कारपोरेशन की चाल से उठा पर्दा

यह भी पढ़ें- प्राणी उद्यान में बढ़ रहा दुर्लभ वन्यजीवों का कुनबा, जयपुर से आएंगे चिंकारा और लकड़बग्घा

यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन से झुलसे धीरज के काटने पड़े दोनों हाथ, संविदा कर्मी के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Advertisment
Sports News
Advertisment
Advertisment