/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/naresh-kumar-2025-06-30-22-16-22.jpg)
पूमसे तकनीक की बुनियाद मजबूत कर रहे खिलाड़ी Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। ताइक्वांडो खिलाड़ियों के बेसिक टेक्नीक को मजबूत करने और उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने की दिशा में एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस लगातार काम कर रही है। इसके अंतर्गत गोमतीनगर स्थित मॉडर्न अकादमी सेंटर में ताइक्वांडो का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
पूमसे तकनीक का उन्नत प्रशिक्षण
खासतौर पर पूमसे तकनीक के उन्नत प्रशिक्षण के लिए इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी एवं पूमसे विशेषज्ञ नरेश कुमार मौजूद हैं। हरियाणा के रहने वाले नरेश कुमार अब तक राष्ट्रीय स्तर पर पांच स्वर्ण सहित कुल नौ पदक जीत चुके हैं।
खिलाड़ियों सीख रहे एडवांस स्किल्स
उन्होंने खिलाड़ियों को अपने पहले सत्र में पूमसे तकनीक की ट्रेनिंग देने के बाद अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मेरा उद्देश्य यहां खिलाड़ियों की पूमसे तकनीक की बुनियाद को मजबूत करना और उन्हें एडवांस स्किल्स से परिचित कराना है, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
देश-विदेश में प्रतिभा दिखाने का लक्ष्य
एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस के निदेशक डॉ. आनंद किशोर पांडेय ने बताया कि हमारा मिशन खिलाड़ियों को इस स्तर पर तैयार करना है कि वे देश-विदेश में अपनी प्रतिभा और दमखम साबित कर सकें।
यह भी पढ़ें- खिलाड़ियों को मिला बेहतरीन मंच, ग्रीष्मकालीन हैंडबॉल शिविर का समापन
यह भी पढ़ें- UP News : तीन महीने से नहीं मिला वेतन, कर्ज में डूबे ESIC कर्मचारी