Advertisment

Sports News : सईद ने रैपिड ओपन शतरंज में मारी बाजी, जूनियर वर्ग में सक्षम विजेता

सईद अहमद ने सीसीबीडब्ल्यू रैपिड ओपन शतरंज टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाते हुए विजेता ट्रॉफी जीत ली। एक निजी होटल में आयोजित टूर्नामेंट में सईद ने सातवें व अंतिम राउंड के बाद सर्वाधिक सात अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
chess

सीसीबीडब्ल्यू रैपिड ओपन शतरंज टूर्नामेंट Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। वरिष्ठ खिलाड़ी सईद अहमद ने सीसीबीडब्ल्यू रैपिड ओपन शतरंज टूर्नामेंट में  दमदार खेल दिखाते हुए विजेता ट्रॉफी जीत ली। चेस क्लब ब्लैक एंड व्हाइट (सीसीबीडब्लू-लखनऊ) द्वारा शहर के एक निजी होटल में आयोजित टूर्नामेंट में सईद अहमद ने सातवें व अंतिम राउंड के बाद सर्वाधिक सात अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया। दूसरी ओर शकीलुद्दीन, कौशल यादव, कृष्णा अग्रवाल और अभिज्ञान कटियार 5-5 अंकों के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे।

दर्श अग्रवाल उपविजेता

जूनियर वर्ग में 12 वर्षीय सक्षम श्रीवास्तव 6.5 अंक के साथ शीर्ष पर रहे। उनसे आधे अंक से पिछड़े दर्श अग्रवाल को 6 अंकों के साथ उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा। वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में केके खरे ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 4.5 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। मो. इरफान 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। उनके बाद आरपी गुप्ता, यूबी सिंह, जमाल और अवधेश कुमार ने 3-3 अंकों के साथ संयुक्त तीसरा स्थान हासिल किया।

निखर सक्सेना सर्वश्रेष्ठ अनरेटेड खिलाड़ी

दूसरी ओर निखर सक्सेना 4.5 अंक के साथ सर्वश्रेष्ठ अनरेटेड खिलाड़ी चुने गए। बाल वर्ग में एसआर ग्लोबल स्कूल टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि, पुरस्कार विजेता खोजी खेल पत्रकार शरद दीप ने पुरस्कार वितरित करते हुए खिलाड़ियों से कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। अनुशासन, समर्पण और प्रतिबद्धता ही खेलों में सफलता की कुंजी है। 

Sports News | CCBW Chess Tournament

विश्व यूथ व जूनियर सैम्बो चैंपियनशिप के लिए डा.सैयद रफत को इंडोनेशिया से विशेष आमंत्रण

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी को विश्व यूथ व जूनियर सैम्बो चैंपियनशिप के लिए विशेष रुप से आमंत्रित किया गया है। इंडोनेशिया सैम्बो फेडरेशन द्वारा जारी आमंत्रण पत्र के अनुसार चैंपियनशिप का आयोजन 28 सितंबर से 6 अक्टूबर तक जकार्ता (इंडोनेशिया) में किया जाएगा। 

 सैम्बो के लिए सैयद पहले आमंत्रित भारतीय

रूसी मार्शल आर्ट शैली की प्रतिष्ठित विश्व यूथ व जूनियर सैम्बो चैंपियनशिप के लिए आमंत्रण पाने वाले डा.सैयद रफत पहले भारतीय है। डा.सैयद रफत को इस उपलब्धि पर देश भर के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों ने बधाई संदेश प्रेषित किया है।

सैयद कई खेल संघों में सक्रिय

वर्तमान में डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष, लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव, किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के चेयरमैन है। वो कई अन्य खेल संघों में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे है।  

क्या बोले फेडरेशन अध्यक्ष

इंडोनेशिया सैम्बो फेडरेशन के अध्यक्ष कृष्णा बायु ने कहा कि इस चैंपियनशिप की मेजबानी का उद्देश्य न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को एक मंच पर लाना है, बल्कि सैम्बो जैसे मार्शल आर्ट को विश्व स्तर पर और अधिक लोकप्रिय बनाना भी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- UP में नया बिजली कनेक्शन महंगा : प्रीपेड मीटर की अनिवार्यता से छह गुना दरें बढ़ीं, UPPCL के खिलाफ अवमानना वाद दायर

यह भी पढ़ें- Electricity Privatisation : वर्टिकल व्यवस्था से चार शहरों में 3293 पद होंगे कम, हजारों संविदा कर्मियों की जाएगी नौकरी

यह भी पढ़ें- मांगों पर उदासनीता से कर्मचारी नाराज, 18 को करेंगे प्रदर्शन

यह भी पढ़ें- Health News : बलरामपुर अस्पताल में तीन डायलिसिस मशीनें खराब, मरीज परेशान

Sports News
Advertisment
Advertisment