Advertisment

टेनिस : यूपी के 11 खिलाड़ी क्वालीफायर के दूसरे दौर में

Sports News : लामार्टिनियर कॉलेज के लॉन टेनिस फैसिलिटी में शनिवार को टूर्नामेंट में बालक एकल क्वालीफायर के पहले राउंड में ध्रुव सिंह ने उत्तर प्रदेश के ही शौर्य सिंह को 6-4, 6-1 से मात दी।

author-image
Deepak Yadav
आइटा टेनिस चैपियनशिप

यूपी के 11 खिलाड़ी क्वालीफायर के दूसरे दौर में Photograph: (Social Media)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के 11 खिलाड़ियों ने आइटा सुपर सीरीज अंडर-18 टेनिस टूर्नामेंट के पहले दिन बालक एकल क्वालीफायर के पहले राउंड में जीत दर्ज की। इनमें में ध्रुव सिंह, वैदिक शुक्ला, हर्ष सिंह, मो.सूफियान, यश पटेल, वंशराज जलोटा, अनुज कुमार, शांतनु एस.चौहान, आरव भास्कर और अर्णव चौहान शामिल हैं।

लामार्टिनियर कॉलेज के लॉन टेनिस फैसिलिटी में शनिवार को टूर्नामेंट में बालक एकल क्वालीफायर के पहले राउंड में ध्रुव सिंह ने उत्तर प्रदेश के ही शौर्य सिंह को 6-4, 6-1 से मात दी। उत्तर प्रदेश के ही हर्ष सिंह को कौस्तुभ सिंह के खिलाफ वॉकओवर मिला। वहीं राघव प्रभु ने उत्तर प्रदेश के ही शुभ श्रीवास्तव को 6-0, 6-0 से हराया।

उप्र के वैदिक शुक्ला ने यहीं के रूद्र प्रताप शुक्ला को 6-4, 6-0 से मात दी। जबकि मोहम्मद सूफियान ने यूपी के ही मनन कपूर  को 7-5, 6-1 से पराजित किया। यूपी के मोहम्मद शी ने राजस्थान के यदुराज भिनाई को 6-1, 6-1 से हराया।

यूपी के यश पटेल ने प्रदेश के ही पवित सिंह को 6-2, 6-1 से, वंशराज जलोटा ने अक्षत त्यागी को 6-2, 6-2 से, अनुज कुमार ने मो.आरिज को 6-1, 6-1 से, शांतनु एस. चौहान ने प्रणव शर्मा को 6-4, 6-3 से, आरव भास्कर ने अनय श्रीवास्तव को 6-3, 6-1 से और अर्णव चौहान ने वैभव सरोज को 6-1, 6-4 से शिकस्त दी। टूर्नामेंट में मुख्य ड्रा के मैच 13 से 17 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। इस दौरान अंडर-18 आयु वर्ग में बालक व बालिका एकल व युगल वर्ग के मुकाबले होंगे।

Advertisment

एसडीएस के संस्थापक सदस्य सौरभ चतुर्वेदी, दीपक पाठक व पवन सागर ने बताया कि टूर्नामेंट में बालक एकल क्वालीफायर से आठ खिलाड़ी मुख्य ड्रा के लिए क्वालीफाई करेंगे। एकल में 32 का व युगल में 16 का ड्रा बनेगा।

शालीमार ग्रुप द्वारा प्रायोजित टूर्नामेंट में मेजबान उत्तर प्रदेश सहित महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, हरियाणा व दिल्ली के 150 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट रेफरी पश्चिम बंगाल की गीतिका कौल व टूर्नामेंट निदेशक उत्तर प्रदेश के गोपाल सिंह बिष्ट होंगे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ ताइक्वांडो अकादमी ने दमदार प्रदर्शन से जीती ट्रॉफी, एक अंक से हारी पैराडाइज

Advertisment

यह भी पढ़ें : बिजली दरों की घोषणा में देरी पर भड़के उपभोक्ता, परिषद ने पूछा- किसके दबाव में हो रहा विलंब?

यह भी पढ़ें : अयोध्या दीपोत्सव की शोभा और आस्था के दर्शन का शानदार मौका, ऐसे करें विशेष टूर की बुकिंग

यह भी पढ़ें : अजय राय सहित कई नेता हिरासत में, हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिले योगी के मंत्री

Advertisment

Sports News | Tennis | AITA Tennis Tournament

Sports News
Advertisment
Advertisment