/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/10/up-basketball-championshio-2025-10-10-22-32-52.jpg)
यूपी बास्केटबाल टीम के खिलाड़ी Photograph: (YBN)
- देहरादून में 50वीं चैंपियनशिप का खिताब किया अपने नाम
- उत्तर प्रदेश के साहिल बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राष्ट्रीय सब जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम का दबदबा कायम है। बीते वर्ष की चैंपियन यूपी टीम ने देहरादून में आयोजित चैंपियनशिप के फाइनल में झारखंड को पराजित किया। उत्तर प्रदेश के साहिल को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
यूपी की बालक टीम इस चैंपियनशिप में लगातार तीन साल से धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। दो बार चैंपियन बनी और एक बार उप विजेता। उत्तर-प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. सीमा शर्मा टीम के सभी सदस्य, कोच और सहयोगियों को बधाई देने के साथ दस-दस हजार रुपये देने की घोषणा की है।
फाइनल मैच में झारखंड के खिलाफ उत्तर प्रदेश के बालकों ने अंतिम क्षणों में छह अंक से पीछे रहने के बाद जोरदार वापसी की और 60-58 से जीत दर्ज की। फाइनल बहुत ही रोचक रहा, दोनो टीमें एक-दूसरे पर बढ़त बनाती और उतारती रहीं। तीन मिनट शेष रहते उत्तर प्रदेश की टीम छह अंक से पीछे थी। इसके बाद टीम ने जोरदार वापसी की और दो अंक से विजयश्री रही।
सेमीफाइनल मे शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश ने हरियाणा को 84-60 और क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कर्नाटक की टीम को 90-42 से पराजित किया था। इससे पहले चैंपियनशिप के पूल ए के लीग मैच में उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र को 66-40 से, हरियाणा को 80-68 से, पंजाब को 89-50 और तमिलनाडु को 70-42 से पराजित कर पूल टाप किया।
Sports News | Basketball
यह भी पढ़ें- Power Cut : गोमतीनगर, जानकीपुरम समेत इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
यह भी पढ़ें- UP Politics : अखिलेश-आजम की मुलाकात पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तंज, कह दी ये बड़ी