Advertisment

Sports News : राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में यूपी का दबदबा, लगातार दूसरी बार चैंपियन

यूपी टीम ने देहरादून में आयोजित बास्केटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में झारखंड को पराजित किया। उत्तर प्रदेश के साहिल को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।

author-image
Deepak Yadav
up basketball championshio

यूपी बास्केटबाल टीम के खिलाड़ी Photograph: (YBN)

  • देहरादून में 50वीं चैंपियनशिप का खिताब किया अपने नाम
  • उत्तर प्रदेश के साहिल बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी 

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राष्ट्रीय सब जूनियर  बास्केटबॉल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम का दबदबा कायम है। बीते वर्ष की चैंपियन यूपी टीम ने देहरादून में आयोजित चैंपियनशिप के फाइनल में झारखंड को पराजित किया। उत्तर प्रदेश के साहिल को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।

यूपी की बालक टीम इस चैंपियनशिप में लगातार तीन साल से धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। दो बार चैंपियन बनी और एक बार उप विजेता। उत्तर-प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. सीमा शर्मा टीम के सभी सदस्य, कोच और सहयोगियों को बधाई देने के साथ दस-दस हजार रुपये देने की घोषणा की है।

फाइनल मैच में झारखंड के खिलाफ उत्तर प्रदेश के बालकों ने अंतिम क्षणों में छह अंक से पीछे रहने के बाद जोरदार वापसी की और 60-58 से जीत दर्ज की। फाइनल बहुत ही रोचक रहा, दोनो टीमें एक-दूसरे पर बढ़त बनाती और उतारती रहीं। तीन मिनट शेष रहते उत्तर प्रदेश की टीम छह अंक से पीछे थी। इसके बाद टीम ने जोरदार वापसी की और दो अंक से विजयश्री रही। 

Advertisment

सेमीफाइनल मे शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश ने हरियाणा को 84-60 और क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कर्नाटक की टीम को 90-42 से पराजित किया था। इससे पहले चैंपियनशिप के पूल ए के लीग मैच में उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र को 66-40 से, हरियाणा को 80-68 से, पंजाब को 89-50 और तमिलनाडु को 70-42 से पराजित कर पूल टाप किया।

Sports News | Basketball
 

यह भी पढ़ें- Power Cut : गोमतीनगर, जानकीपुरम समेत इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

यह भी पढ़ें- UP Politics : अखिलेश-आजम की मुलाकात पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तंज, कह दी ये बड़ी

Advertisment

यह भी पढ़ें- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस : शराब से ज्यादा घातक मोबाइल, मनोरोग विशेषज्ञ बोले- रील्स की लत युवाओं को बना रही मानसिक रोगी

यह भी पढ़ें- बसपा की ताकत देखकर उड़ी विरोधियों की नींद : मायावती बोलीं- विपक्ष की बेतुकी बयानबाजी पर चुप रहना ही बेहतर

Sports News
Advertisment
Advertisment