Advertisment

Sports : सुधीर दुबे बने यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य

खेल व शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय लखनऊ के सुधीर दुबे को उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन की कार्यकारिणी में सदस्य के रुप में मनोनीत किया गया है।

author-image
Deepak Yadav
Sudhir Dubey

सुधीर बने यूपी ओलंपिक एसोसिएशन कार्यकारिणी के सदस्य Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। खेल व शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय लखनऊ के सुधीर दुबे को उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन की कार्यकारिणी में सदस्य के रुप में मनोनीत किया गया है। सुधीर दुबे ने इस नियुक्ति के लिए एसोसिएशन महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय का आभार जताते हुए कहा कि वे खेलों के विकास में अपनी भूमिका को पूरी निष्ठा से निभाएंगे और खिलाड़ियों के हित में सतत कार्य करते रहेंगे।

सुधीर दुबे के नेतृत्व पर भरोसा

इस संबंध में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने पत्र जारी करते हुए विश्वास जताया कि सुधीर दुबे की अनुभवी नेतृत्व क्षमता और खेलों के प्रति समर्पण खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने में उपयोगी रहेगा।

राष्ट्रीय स्तर पर शतरंज को दिया बढ़ावा

सुधीर दुबे वर्तमान में शिवानी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के सीईओ, सत्या कंस्ट्रक्शन के प्रबंध निदेशक, सत्यभामा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के निदेशक है। इसके साथ वह लखनऊ जिला शतरंज खेल  संघ के अध्यक्ष भी है ओर उनके नेतृत्व में अब तक राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला स्तर के 500 से ज्यादा प्राइज मनी शतरंज टूर्नामेंट सफलतापूर्वक आयोजित हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें- UP के आर्थिक विकास में बूस्टर डोज का काम करेगा नया बिल्डिंग बायलॉज, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत इन क्षेत्रों को मिलेगी रफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें- लोहिया में पहली बार 'माइक्रोवेव एब्लेशन' तकनीक से थायरॉइड गांठ की सर्जरी, सफल रहा ऑपरेशन

यह भी पढ़ें- दो अपर पुलिस उपायुक्त समेत पांच पुलिस कर्मी इधर से उधर

यह भी पढ़ें- योगी सरकार बैकफुट पर : 1 किमी से ज्यादा दूरी और 50 से अधिक विद्यार्थियों वाले स्कूलों का नहीं होगा विलय

यह भी पढ़ें- बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की मौत, खंभे पर चिपककर तड़पता रहा, नहीं बंद की गई आपूर्ति 

 sports news | UP Olympic Association

sports news
Advertisment
Advertisment