Advertisment

पानी कर लें स्टोर : लखनऊ के इन इलाकों में आज रहेगा जल संकट, आठ घंटे बंद रहेगी सप्लाई

ऐशबाग, राजेंद्र नगर, करहेटा गढ़ी कनौरा, गणेशगंज, नक्खास, लालबाग, कैसरबाग, माल एवेन्यू, हजरतगंज आंशिक, लाटूश रोड व नाका हिंडोला की करीब पांच लाख की आबादी जल संकट झेलेगी।

author-image
Deepak Yadav
water supply stop 8 hours

लखनऊ के इन इलाकों में आज रहेगा जल संकट Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। शहर के कई प्रमुख इलाकों में आज पेयजल की आपूर्ति बाधित रहेगी। ऐशबाग जलकल करीब आठ घंटे बंद रहेगा। इस दौरान जलकल की मुख्य पाइपलाइन की मरम्मत की जाएगी। इस कारण ऐशबाग, राजेंद्र नगर, करहेटा गढ़ी कनौरा, गणेशगंज, नक्खास, लालबाग, कैसरबाग, माल एवेन्यू, हजरतगंज आंशिक, लाटूश रोड व नाका हिंडोला की करीब पांच लाख की आबादी जल संकट झेलेगी।

शाम पांच बजे तक जलापूर्ति रहेगी बंद

ऐशबाग जलकल को गोमती नदी के गऊघाट से पानी मिलता है। यहां से बड़ी पाइपलाइन ऐशबाग जलकल तक गई है। इसमें गिरधर लाल माथुर रोड पर मुसाहिबगंज के पास लीकेज है, जिससे पानी बर्बाद होता है। इस लाइन की मरम्मत का काम किया जाएगा। इसके लिए सुबह नौ से शाम पांच बजे तक जलापूर्ति बंद की जाएगी। 

पानी की ज्यादा किल्लत पर मंगवा सकते हैं टैंकर

जलकल जोन दो के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि पाइपलाइन मरम्मत सुबह की जलापूर्ति के बाद की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील है कि वह सुबह की आपूर्ति के समय जरूरत का पानी स्टोर कर लें। यदि किसी इलाके में पानी की किल्लत ज्यादा हो तो जलकल के कंट्रोल रूम नंबर 8177054100, 8177054003 व 8177054010 पर फोन करके पानी का टैंकर मंगा सकते हैं।

water crisis | water crisis in lucknow today

यह भी पढ़ें- पावर कॉरपोरेशन को नियामक आयोग से झटका, बिजली खरीद के प्रस्तावों पर तलब किया ब्योरा

Advertisment

यह भी पढ़ें- निजीकरण-बेलआउट पैकेज के विरोध में PM को चिट्टी, उपभोक्ता परिषद ने कहा- निजी घरानों की ब्लैकमेलिंग शुरू

यह भी पढ़ें- फ्लॉप निजीकरण मॉडल के साथ PMO पहुंचा पावर कॉरपोरेशन, औद्योगिक समू​हों को फायदा पहुंचाने का आरोप

यह भी पढ़ें-निजीकरण और विद्युत संशोधन विधेयक के खिलाफ जंतर-मंतर पर गरजेंगे बिजली कर्मचारी

Advertisment
water crisis
Advertisment
Advertisment