/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/screenshot_2025-08-04-13-46-35-28_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-2025-08-04-13-47-37.jpg)
बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर चढ़ी गाय Photograph: (YBN)
लखनऊ में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से इंसानों के साथ जानवर भी हल्कान हो रहे है। सोमवार को मूसलाधार बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया और लोग घरों में ही कैद हो गए। ऐसे में जलभराव और बरसात से बचने के लिए जानवर भी आश्रय ढूंढ रहे है। लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में गाय ने बारिश से बचने के लिए बहुमंजिला इमारत में शरण ली। बारिश से बचते बचते गाय इमारत के चौथे फ्लोर पर जा पहुंची। गाय को चौथी मंजिल पर देख लोग भयभीत हो गए।
लोगों का फ्लैट से बाहर निकलना हुआ मुश्किल
जानकारी के अनुसार, सोमवार को स्थानीय पार्षद गुलशन अब्बास रिज़वी को क्षेत्रवासियों द्वारा बिल्डिंग में गाय के चढ़ने की जानकारी दी गई। चौथी मंजिल पर एक भारी-भरकम गाय को देखकर लोग भयभीत हो गए और अपने घरों से बाहर निकलने में असहज महसूस कर रहे थे। लोगों को आशंका थी कि कहीं गाय फिसलकर गिर न जाए, जिससे उसके साथ ही नीचे मौजूद लोगों की जान को भी खतरा हो सकता था।
पार्षद गुलशन अब्बास ने नगर निगम को दी सूचना
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पार्षद गुलशन अब्बास रिज़वी द्वारा तुरंत नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही डॉ. वर्मा ने तत्काल अपनी टीम को घटनास्थल पर भेजा। विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कैटल कैचिंग दस्ते द्वारा बेहद सतर्कता और सावधानी के साथ गाय को रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान न केवल गाय को सुरक्षित नीचे उतारा गया, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया गया कि क्षेत्र में किसी प्रकार की अफरा-तफरी या हादसा न हो।
नगर निगम की गौशाला में भेजी गई गाय
रेस्क्यू के बाद गाय को नगर निगम की गौशाला में भेजा गया, जहाँ उसकी देखरेख और चिकित्सा की व्यवस्था की गई है। इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली और नगर निगम के प्रति आभार जताया। पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा ने बताया कि नगर निगम लखनऊ निराश्रित गोवंश की रक्षा, देखभाल एवं पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम की टीम नियमित रूप से इस प्रकार की सूचनाओं पर सक्रियता दिखाते हुए पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करती है।
यह भी पढ़ें लखनऊ में बारिश को लेकर रेड अलर्ट, प्रशासन ने घरों में ही रहने की दी हिदायत
UP News: बाढ़ पीडि़तों के लिए सिपाही ने किया कुछ ऐसा कि लोग बोले बहुत खूब
Crime News: छत पर कपड़े सुखाते वक्त करंट लगने से छात्रा की मौत