/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/29/tatkal-ticket-2025-06-29-12-22-26.jpg)
रेलवे में तत्काल टिकट में किया जा रहा बदलाव।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।Indian railways News:रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब रेलवे 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी (IRCTC) ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और यात्रियों के अनुकूल बनाने के लिए नई शर्तें लागू करने का निर्णय लिया है।
तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार कार्ड होगा अनिवार्य
नए नियमों के तहत, अब तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। यात्री को अपना आधार नंबर IRCTC प्रोफाइल से लिंक और वेरीफाई कराना जरूरी होगा। इसके अलावा, 15 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान आधार से OTP वेरिफिकेशन भी आवश्यक होगा।
इससे आम यात्रियों को पहले अवसर मिलेगा
आईआरसीटीसी ने यह कदम टिकट बुकिंग में होने वाली धांधली रोकने और आम यात्रियों को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से उठाया है। नए प्रावधान के अनुसार, तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले 30 मिनट तक किसी भी एजेंट को टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी। इससे आम यात्रियों को पहले अवसर मिलेगा और एजेंटों द्वारा ब्लॉक बुकिंग की संभावना कम होगी।
यात्री अब अपनी पहचान की पुष्टि आधार से कर सकेंगे
रेलवे अधिकारियों की माने तो इन बदलावों से टिकट बुकिंग प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनेगी। यात्री अब अपनी पहचान की पुष्टि आधार से कर सकेंगे, जिससे फर्जी बुकिंग पर भी लगाम लगेगी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते अपनी IRCTC प्रोफाइल को आधार से लिंक करवा लें ताकि बुकिंग में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
यह भी पढ़ें :Crime News : आई लव यू रिद्धिमा... पापा मरकर भी करेंगे प्यार – सुसाइड नोट में बयां की बेटी से अंतिम मोहब्बत
यह भी पढ़ें :छात्रवृत्ति रोकने पर भड़कीं Mayawati, कहा- 3500 दलित विद्यार्थियों का भविष्य अधर में, CM योगी से की खास अपील
यह भी पढ़ें :Health News : कैंसर-लोहिया संस्थान में जल्द शुरु होगी टेलीमेडिसिल सेवा, मरीजों को फोन पर मिलेगी सलाह
यह भी पढ़ें :Lucknow weather update: लखनऊ में आज से शुरू हो सकता है बारिश का दौर, पारा और गिरेगा
यह भी पढ़े : Crime News: ईगल मोबाइल टीम को डीसीपी ने दिए सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के निर्देश