Advertisment

Protest : डीआईओएस कार्यालय पर 31 को शिक्षकों का प्रदर्शन, एक अगस्त को अटेवा का रोष मार्च

विनियमितीकरण, आमेलित शिक्षकों को पुरानी पेंशन में शामिल करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेय (गुट) के नेतृत्व में शिक्षक 31 जुलाई डीआईओएस कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।

author-image
Deepak Yadav
teacher protest

शिक्षकों 31 को डीआईओएस कार्यालय पर करेंगे प्रदर्शन Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेय (गुट) शिक्षकों के लंबित प्रकरणों के निस्तारण को लेकर 31 जुलाई डीआईओएस कार्यालय (शिक्षा भवन) पर प्रदर्शन करेगा। संगठन के जिला अध्यक्ष गणेश शंकर मिश्रा का कहना है कि तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, आमेलित शिक्षकों को पुरानी पेंशन में शामिल करने, कैशलेस इलाज एवं शिक्षकों की दूसरी समस्याएं और लंबित प्रकरणों को लेकर प्रदर्शन होगा। प्रदेश संयुक्त मंत्री मिथलेश पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री को सम्बोधित 15 सूत्रीय ज्ञापन डीआईओएस को दिया जाएगा। उन्होंने प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों से शामिल होने की अपील की है।

शिक्षक कर्मचारी एक अगस्त को निकालेंगे रोष मार्च

नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के आह्वान पर अटेवा के नेतृत्व में शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी जिला मुख्यालयों पर एक अगस्त को रोष मार्च निकालेंगे। हजरतगंज स्थित बीएन सिंह प्रतिमा निकट केडी सिंह बाबू स्टेडियम से शहीद स्मारक तक एनपीएस यूपीएस व निजीकरण के खिलाफ रोष मार्च निकालेंगे। इसमें दर्जन भर से अधिक संगठन से जुड़े शिक्षक, कर्मचारी अधिकारी शामिल होंगे। 

कर्मचारियों शिक्षकों को यूपीएस स्वीकार नहीं

अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि सरकार ने पुरानी पेंशन को बहाल करने के बजाए यूपीएस लागू किया है। कर्मचारियों की नजर में यह एनपीएस से भी खराब व्यवस्था है। अधिकांश केंद्रीय कर्मचारी यूपीएस में शामिल नहीं हुए हैं। इसलिए कर्मचारी, शिक्षक और अधिकारी पुरानी पेंशन की बहाली की लगातार मांग कर रहे हैं। 

निजीकरण समाप्त करने की उठाएंगे मांग

अटेवा लखनऊ जिलाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा का कहना है कि शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी लगातार सरकार से पुरानी पेंशन की बहाली और निजीकरण समाप्त करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस पर कोई विचार नहीं कर रही है। सभी कर्मचारी पुरानी पेंशन की बहाली, निजीकरण समाप्त न करने, कोरोना काल के 18 महीने का डीए न देने, 8वां वेतन आयोग गठन प्रक्रिया शुरू न करने, स्कूल मर्जर आदेश निरस्त न करने आदि के खिलाफ रोष मार्च निकालेंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिजली कर्मियों के अवकाश पर 30 सितंबर तक रोक, लंबित कनेक्शन जोड़ने की डेडलाइन तय

यह भी पढ़ें- निजी घरानों की नहीं होगी CAG ऑडिट : परिषद ने कहा- 100 रुपये खर्च कर दिखायेंगे 1000, NPCL और टोरेंट से सबक ले सरकार 

यह भी पढ़ें- Dimple Yadav पर मौलाना की टिप्पणी : योगी सरकार की मंत्री भड़कीं, कहा- पत्नी के अपमान पर अखिलेश की चुप्पी तालिबानी सोच को सम​र्थन

Advertisment

यह भी पढ़ें- Power Cut : लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली, जानिए कितने घंटे नहीं आएगी लाइट

 Protest | Teachers Protest

Protest
Advertisment
Advertisment