Advertisment

तेज बहाव में डूबा किशोर, दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मिला शव

लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र के तिलोकपुर गांव में नहाने के दौरान 17 वर्षीय किशोर रितेश रावत उफनते नाले में डूब गया। लगातार बारिश से तेज बहाव के चलते हादसा हुआ। दो घंटे की तलाश के बाद पुलिस और ग्रामीणों ने शव बरामद किया। परिवार में मातम पसरा है।

author-image
Shishir Patel
रितेश की फाइल फोटो।

रितेश की फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।  राजधानी में लगातार बारिश से उफनाए नाले में नहाने उतरे एक किशोर की जान चली गई। सोमवार दोपहर तिलोकपुर गांव में यह हादसा उस वक्त हुआ, जब 17 वर्षीय रितेश रावत अपने चचेरे भाई के साथ पानी में उतरा था। बहाव इतना तेज था कि रितेश उसमें बह गया। ग्रामीणों और पुलिस ने दो घंटे की खोजबीन के बाद उसका शव बरामद किया। रितेश की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। 

चचेरे भाई के साथ नहाने गया था रितेश 

एसीपी रजनीश वर्मा के अनुसार, मृतक रितेश किसान राम प्रसाद रावत का बेटा था। दोपहर करीब एक बजे वह अपने चचेरे भाई अंकित के साथ गांव के पास बह रहे नाले में नहाने गया था। बीते दो दिनों से हो रही तेज बारिश के चलते नाले में जलस्तर काफी बढ़ गया था। जैसे ही दोनों किशोर नाले में उतरे, तेज धारा में रितेश बहने लगा।रितेश को डूबता देख अंकित ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में नाले में रितेश की तलाश शुरू हुई और पुलिस को भी सूचना दी गई।

रितेश को नाले में जाने से था रोका लेकिन माना नहीं 

दो घंटे की मशक्कत के बाद रितेश का शव नाले से कुछ दूरी पर मिला। रितेश के परिवार में मां लाली और छोटा भाई बृजेश हैं। बेटे की मौत से मां बेसुध हो गई हैं। उन्होंने बताया कि रितेश को नाले में जाने से रोका था और पहले खाना खाने की जिद की थी, लेकिन रितेश ने जल्द लौटने की बात कहकर टाल दिया। कुछ ही देर बाद हादसे की खबर घर पहुंच गई।स्थानीय लोगों के अनुसार, यह नाला पास की सई नदी से जुड़ा है और भारी बारिश के कारण काफी उफान पर है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस मौसम में उफनते नालों और नदियों से दूर रहें।

यह भी पढ़े : Crime News: लखनऊ में मर्चेंट नेवी अफसर की पत्नी की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

Advertisment

यह भी पढ़ें: EOW द्वारा राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन,आर्थिक अपराधों की रोकथाम को चार नवाचार किए गए लॉन्च

यह भी पढ़ें: Crime News: अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद

यह भी पढ़ें: Crime News:112 पर 309 बार की फर्जी कॉल, युवक पर शांति भंग की कार्रवाई

news Lucknow
Advertisment
Advertisment