/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/tennis-2025-08-17-22-13-48.jpg)
एसबी लाल एडवोकेट मेमोरियल वेटरन टेनिस टूर्नामेंट-2025 Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। एसबी लाल एडवोकेट मेमोरियल वेटरन टेनिस टूर्नामेंट-2025 के फाइनल मुकाबले रोमांच और जोश से भरपूर रहे। इसमें निर्णायक क्षणों में बेहतरीन लय दिखाते हुए हिमांशु ने टाईब्रेक में बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने भूपेंद्र चौधरी को 7-6 (5) से हराकर एकल 35 साल से अधिक आयु वर्ग का खिताब जीत लिया।
युगल वर्ग में आदित्य-अंकुर बने चैंपियन
स्वतंत्रता दिवस चैंपियनशिप के तहत एसडीएस टेनिस अकादमी द्वारा लामार्टिनियर कॉलेज स्थित लॉन टेनिस फैसिलिटी में आयोजित तीन दिवसीय टूर्नामेंट में विभिन्न आयु वर्ग के दिग्गज खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युगल फाइनल में आदित्य कपूर व अंकुर की जोड़ी ने अश्विनी सिंह व अभिषेक विक्रम सिंह को 6-3 से पराजित किया। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के एकल फाइनल में निशांत ने सत्य पाठक को 6-2 से हराया। वही युगल में भूपेंद्र चौधरी और डॉ. अपूर्व की जोड़ी ने सत्य पाठक व श्रीवत्सन को 6-2 से हराकर विजेता ट्रॉफी जीती।
विजेताओं को मिला सम्मान
55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के एकल में लक्ष्मण सिंह विजेता रहे, जिन्होंने भारत दुबे को 6-3 से हराया। वहीं युगल में नवीन चरण व अजीत दुबे की जोड़ी ने संजय कुमार व भरत दुबे को 6-4 से हराया। 65 से अधिक आयु वर्ग के एकल फाइनल में मनोज ने अयाज को 6-2 से मात दी। जबकि युगल में एचआई राय व एसबी खंडेलवाल ने भारत लाल व अयाज को 6-3 से हराया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति आलोक माथुर (उच्च न्यायालय) व विशिष्ट अतिथि बीडी पॉलसन ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें- निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर
यह भी पढ़ें पूजा पाल ने खोला दूसरी शादी का राज, सपा से निष्कासित विधायक का चौंकाने वाला दावा
यह भी पढ़ें- तीन वर्षीय बच्चे के सिर के आर-पार हो गया गेट का ग्रिल, KGMU में ऐसे बची जान
sports news | SB Lal Advocate Memorial Veteran Tennis Tournament-2025