Advertisment

टेनिस : रमिंदर कौर ने विरिका को हराकर जीता बालिका अंडर-14 का खिताब

रमिंदर दीप कौर ने रजत बजाज मेमोरियल टैलेंट हंट टेनिस टूर्नामेंट में बालिका अंडर-14 आयु वर्ग का खिताब जीत लिया। लामार्टिनियर कॉलेज स्थित लामार्टिनियर लॉन टेनिस फैसिलिटी में आयोजित टूर्नामेंट के तीसरे दिन कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।

author-image
Deepak Yadav
tennis

रजत बजाज मेमोरियल टैलेंट हंट टेनिस टूर्नामेंट Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। रमिंदर दीप कौर ने रजत बजाज मेमोरियल टैलेंट हंट टेनिस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाते हुए बालिका अंडर-14 आयु वर्ग का खिताब जीत लिया। लामार्टिनियर कॉलेज स्थित लामार्टिनियर लॉन टेनिस फैसिलिटी में आयोजित टूर्नामेंट के तीसरे दिन कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।
इसमें रमिंदर कौर ने फाइनल में विरिका अग्रवाल को 5-3 से शिकस्त दी। इससे पूर्व सेमीफाइनल में रमिंदर ने वन्या को 4-0 से पराजित किया, जबकि विरिका ने अन्या चौधरी को 4-0  से  मात दी थी। क्वार्टर फाइनल में रमिंदर, वन्या, अन्या व विरिका ने सफलता हासिल की थी।
बालक अंडर-14 वर्ग के सेमीफाइनल में कबीर शर्मा ने रोमांचक मैच में आद्मय को  4-3 (7-3) से पराजित किया। इस वर्ग के क्वार्टर फाइनल में मो.सूफियान ने विवान सिंह को 6-4 से, आद्मय ने विवान गोयल को 6-2 और कबीर ने अश्विन को 7-6(7-5) से हराया। जबकि अर्णव चौहान को वाकओवर मिला।
बालक अंडर-16 के सेमीफाइनल में देवांश ने अनय को 4-2 से हराया। वहीं क्वार्टर फाइनल में अनय ने रोहन को 4-1 से, देवांश ने अर्णव को 4-1 से, यदुराज ने अर्णव श्रीवास्तव को 4-2 से और शौर्य सिंह ने मन्नान को 5-3 से पराजित किया। बालक अंडर-18 के सेमीफाइनल में देवांश ने ऋषिव को एकतरफा 4-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इससे पूर्व क्वार्टर फाइनल में देवांश, ऋषिव व रोहन ने अपने-अपने मैच जीते।
Advertisment
 Sport news | tennis
Sport news
Advertisment
Advertisment