/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/30/WVFTlyman8azFkiZbRKP.jpg)
फाइल फोटो
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के रॉयल क्रिस्टल होटल में गुरुवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब होटल के एक कमरे में ठहरे युवक का शव पंखे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल की जांच कराई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार गुरुवार को शाम करीब 4:30 बजे डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित होटल रॉयल क्रिस्टल के एक कमरे में युवक ने आत्महत्या कर ली है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
निर्धारित समय पर जब वह कमरे से नहीं निकाला तब होटल कर्मियों को हुआ शक
छानबीन में सामने आया कि मृतक युवक ने द 28 मई की रात होटल में कमरा नंबर 101 बुक किया था। होटल स्टाफ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार युवक का नाम घनश्याम (उम्र लगभग 26 वर्ष), पुत्र रामविलास, निवासी रानी जय देही खेड़ा, हरदी, जनपद उन्नाव है। वह मंगलवार रात होटल में ठहरा था और बुधवार को चेक आउट करना था, लेकिन निर्धारित समय पर जब वह नीचे नहीं आया तो होटल कर्मियों को शक हुआ।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे को सील किया
कई बार आवाज लगाने के बावजूद दरवाजा नहीं खुला तो होटल स्टाफ ने डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोला। अंदर का दृश्य देख उनके होश उड़ गए। घनश्याम का शव पंखे से लटका मिला। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे को सील किया और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया। शव का पंचायतनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए हैं। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें :Lucknow news : सचिवालय में अधिकारी को चलती मीटिंग में पड़ा दिल का दौरा, हुई मौत