Advertisment

Crime News: बांके से काटकर युवक की हत्या, घर से नहर तक हमला करते ले गए बदमाश

रहीमाबाद थाना क्षेत्र के हामिदखेड़ा गांव में बीती रात प्रेम-प्रसंग के चलते दो बदमाशों ने युवक संजय की बांके से ताबड़तोड़ वार कर नहर में दौड़ा-दौड़ाकर हत्या कर दी। हमले के वक्त संजय की मां जान की भीख मांगती रही, लेकिन दरिंदों ने एक न सुनी।

author-image
Shishir Patel
photo

रहीमाबाद में युवक की हत्या ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।रहीमाबाद के हामिदखेड़ा गांव में बीती देर रात दो बदमाशों ने बांके से कई वार युवक की हत्या कर दी। बचने के लिए भागे युवक को बदमाशों ने दौड़ा दौड़ा कर मौत के घाट उतार दिया। दहशत के चलते युवक घर के सामने नहर में कूद गया। बदमाशों ने नहर में भी उस पर वार किए। इसके बाद शव मौके पर छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपितों की तलाश शुरू की है।

इसकी बोटी-बोटी काट डालो

एडीसीपी नार्थ जितेंद्र दुबे के मुताबिक, बीती रात संजय और उनकी मां अपने घर में सो रहे थे, तभी किसी ने दरवाजा खटखटाकर आवाज दी। संजय की मां दरवाजा खोलने गईं, जहां बाहर खड़े दो लोगों ने उनका गला दबोच लिया। मां की चीख सुनकर संजय बाहर आया, तभी बदमाशों ने चिल्लाकर कहा, "इसकी बोटी-बोटी काट डालो!" इसके बाद बदमाशों ने संजय पर बांके से ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए।

मां हाथ जोड़कर बेटे की जान की भीख मांगती रही

संजय बचने के लिए इधर-उधर भागा, लेकिन बदमाशों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। उसकी मां हाथ जोड़कर बेटे की जान की भीख मांगती रही, लेकिन हमलावरों ने संजय के सिर, कमर और शरीर के कई हिस्सों पर वार किए। आखिरकार, जान बचाने के लिए संजय नहर में कूदा, लेकिन वहां भी बदमाशों ने उसे नहीं बख्शा और उसकी हत्या कर दी।

प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह

जांच में पता चला कि संजय की 12 साल पहले ठाकुरगंज के बरौरा निवासी रानी से शादी हुई थी, लेकिन वह अपनी बचपन की प्रेमिका मीरा के संपर्क में था। इस बात से नाराज होकर रानी अपने तीन बेटों—अजीत, अनुराग और अतुल—के साथ मायके चली गई थी। दूसरी ओर, मीरा भी शादीशुदा है और उसका 18 साल का एक बेटा है। मीरा का पति सुनील, संजय और मीरा के रिश्ते से नाराज था और आए दिन संजय को जान से मारने की धमकी देता था। मीरा का दावा है कि वह संजय को अपना पति मानती थी, जिसके चलते सुनील ने यह खौफनाक कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया। प्रेमिका के पति सुनील समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।

पत्नी और प्रेमिका दोनों पहुंची घर 

Advertisment

मृतक संजय अपनी मां और कार चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। उसकी मौत के बाद पत्नी रानी और प्रेमिका मीरा दोनों उसके घर पहुंचीं। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग ही हत्या का मुख्य कारण प्रतीत हो रहा है। मामले की तह तक जाने के लिए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : DGP यूपी ने बिहेवियरल ट्रेनिंग वर्कशॉप का किया शुभारंभ, 60 हजार से अधिक आरक्षियों को मिलेगा सॉफ्ट स्किल्स का प्रशिक्षण

यह भी पढ़ें- लखनऊ में दो नए कोरोना संक्रमित मिले, इतने हुए एक्टिव केस

यह भी पढ़ें- अमित शाह के केशव मौर्य को 'मेरा मित्र' कहने के सियासी मायने, कहीं पर निगाहें-कहीं पर निशाना

Advertisment

यह भी पढ़ें-प्रसव के बाद बिना सहमति कर दी महिला की नसबंदी, KGMU के पूर्व कुलपति समेत चार डॉक्टरों पर मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें :UP कारागार विभाग में 11 अफसरों के तबादले, देखें किसे कहां भेजा गया

news Crime Police
Advertisment
Advertisment