/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/lucknow-traffic-diversion-2025-08-05-09-54-12.jpg)
ट्रैफिक डायवर्जन लागू
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । इस्लामी माह सफर की 10वीं तारीख के अवसर पर लखनऊ के चौक क्षेत्र में 72 ताबूतों के जुलूस और 'आग का मातम' कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रशासन के अनुसार यह जुलूस 5 अगस्त शाम 5 बजे से इमामबाड़ा परिसर में निकाला जाएगा, जबकि 'आग का मातम' का आयोजन दरियावाली मस्जिद चौक पर रात्रि 8 बजे से होगा।संभावित भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कई मार्गों पर डायवर्जन लागू किया है, जो मंगलवार दोपहर 3 बजे से प्रभावी रहेगा और कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा।
डायवर्जन की प्रमुख व्यवस्थाएं
-डालीगंज चौराहा / शाहमीना तिराहा से कोई भी वाहन जिन्नातो वाली मस्जिद / बड़ा इमामबाड़ा / रूमी गेट पुलिस चौकी चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। ये वाहन मेडिकल कॉलेज चौराहा, चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।
-रूमी गेट पुलिस चौकी चौराहा से किसी भी वाहन को बड़ा इमामबाड़ा या जिन्नातो वाली मस्जिद की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे वाहन कुड़ियाघाट गेट, नया पक्का पुल, खदरा तिराहा होकर भेजे जाएंगे।
-खदरा तिराहा से कोई वाहन पक्का पुल चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। इन्हें नया पक्का पुल, रूमी गेट पुलिस चौकी चौराहा और चौक चौराहा से होकर भेजा जाएगा।
-डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग की ओर से आने वाली रोडवेज और सिटी बसें खदरा / पक्का पुल चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगी। इन्हें चौराहा नंबर 8 और आईटी चौराहा से होकर भेजा जाएगा।
केवल इन वाहनों की रहेगी छूट
सामान्य यातायात के लिए प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-सामान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा जुलूस के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Crime News: अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद
यह भी पढ़ें: Crime News:112 पर 309 बार की फर्जी कॉल, युवक पर शांति भंग की कार्रवाई