/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/25/power-cut-2025-09-25-09-15-33.jpg)
लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में आज बिजली से जुड़े काम किए जाने है। इस दौरान शहर की लगभग तीन लाख की आबादी को बिजली संकट से जूझना पड़ेगा। सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक सप्लाई बंद रहेगी। 132 केवी ट्रांसमिशन उपकेंद्र टिकैत राय तालाब उपकेंद्र के यार्ड में नेटवर्क को दुरुस्त किया जाएगा।
राजाजीपुरम, ऐशबाग, राजेंद्रनगर में सप्लाई रहेगी बाधित
ट्रांसमिशन इकाई के मुताबिक, सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक यूपीआईएल, मिल रोड वैद्य स्टील, तालकटोरा पावर हाउस, ऐशबाग, पाल तिराहा उपकेंद्र व मवैया लोको की आपूर्ति बंद रहेगी। इसका असर राजेंद्रनगर, मोतीनगर, ऐशबाग, बाजारखाला, हैदरगंज, मोतीझील कॉलोनी, बुलाकी अड्डा, पांडेय तालाब, तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र, शेखपुर हबीबपुर, ग्रीन सिटी, एफ ब्लॉक राजाजीपुरम की बिजली सप्लाई पर पड़ेगा। शीला गार्डन, कनक सिटी, भुइयन देवी मंदिर, राज गार्डन, मोहान रोड, अशोक विहार, बाबा की बगिया, रुकांदीपुर, महिला डिग्री कॉलेज के आसपास की बिजली आपूर्ति काटी जाएगी।
Power Cut | today power cut
निजीकरण के खिलाफ कर्मचारी संग किसान-मजदूर हुए लामबंद, दिल्ली में होगा देशव्यापी आंदोलन का ऐलान
यह भी पढ़ें-निजीकरण और विद्युत संशोधन विधेयक के खिलाफ जंतर-मंतर पर गरजेंगे बिजली कर्मचारी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us