Advertisment

Crime News: जेबकतरी के मामले में 25-25 हजार के इनामी तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

थाना महानगर क्षेत्र में जेब काटने के मामले में दर्ज मुकदमे के वांछित तीन इनामी अभियुक्तों को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये तीनों 25-25 हजार रुपये के इनामी थे। इनके कब्जे से चोरी की नकदी भी बरामद हुई है।

author-image
Shishir Patel
Pickpocketing Gang Arrested

इनामी तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी महानगर थाना क्षेत्र में जेब काटने की घटना में दर्ज मामले में फरार चल रहे 25-25 हजार रुपये के इनामी तीन शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने दबोच लिया। थाना प्रभारी महानगर के नेतृत्व में पुलिस टीम स्मृति वाटिका के पास जीआईसी कॉलेज के समीप चेकिंग के दौरान इन बदमाशों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान नीरज, पिंटू और प्रकाश चंद्र के रूप में हुई है, जो सभी फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज थाना क्षेत्र स्थित महरूपुर राबी गांव के निवासी हैं। पुलिस ने तलाशी के दौरान उनके पास से जेबकतरी से हासिल की गई नकदी बरामद की।

गिरोह का एक सदस्य पहले ही मुठभेड़ में पकड़ा गया था

पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से लखनऊ में जेब काटने की वारदातों में लिप्त हैं। उन्होंने 19 जुलाई को भी थाना महानगर क्षेत्र में एक व्यक्ति की जेब काटने की बात कबूली।बता दें कि इस मामले में गिरोह का एक अन्य सदस्य कुलदीप पुत्र राकेश को पुलिस पहले ही 23/24 जुलाई की रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर चुकी है।फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े : Crime News : बेटे को जेल भेजे जाने से आहत परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाया

Advertisment

यह भी पढ़ें: हाईवे पर टैंकर चालकों से साठगांठ कर डीजल-पेट्रोल चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, 53,160 लीटर से ज्यादा तेल बरामद

यह भी पढ़ें: Crime News: 18 लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्कर दबोचे, बिहार ले जाई जा रही थी खेप

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: लिफ्ट देने के बहाने छात्रा से अभद्रता, प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment