/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/mansi-singh-2025-09-19-19-03-43.jpg)
महिला एकल खिताब विजेता मानसी सिंह Photograph: (YBN)
- युगल में बिजोन व दिया, शिखा व अश्विनी एवं विप्लव व विराज चैंपियन
- योनेक्स सनराइज डा. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश की स्टार शटलर मानसी सिंह ने शुक्रवार को ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में आंध्र प्रदेश की सूर्या चरिश्मा को हराकर महिला एकल का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल में मानसी ने 1 घंटा 10 मिनट चले रोमांचक मुकाबले में पांचवीं वरीय सूर्या को 21-16, 18-21, 21-18 से शिकस्त दी। यूपी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित 10 लाख रुपये की इनामी राशि वाले टूर्नामेंट में पुरुष एकल में दसवीं वरीय हरियाणा के भारत राघव ने बाजी मारी।
हर अंक के लिए कड़ा संघर्ष
मानसी ने पहले गेम में तेजी दिखाई और उम्दा स्मैश व ड्राप शॉट के चलते जीत दर्ज की। जवाब में सूर्या ने रणनीति बदली और मानसी पर दबाव बनाते हुए दूसरा गेम जीत लिया। निर्णायक तीसरे गेम में दोनों के बीच एक-एक अंक के लिए कड़ा मुकाबला हुआ। हालांकि मानसी ने दबाव से उबरते हुए शानदार खेल दिखाया और 20-18 के स्कोर पर गेम प्वाइंट बनाया और फिर एक और अंक जुटाकर मैच और विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
पुरुष एकल में हरियाणा के भारत विजेता
पुरुष एकल में दसवीं वरीय हरियाणा के भारत राघव ने वाकओवर से खिताबी जीत दर्ज की। उनके प्रतिद्वंद्वी 12वीं वरीय मणिपुर के मैसनाम मेइराबा चोटिल होने के चलते मैच नहीं खेल सके। मिश्रित युगल में क्वालीफायर बिजोन जयसन व दिया भीमैय्या (केरल/कर्नाटक) की जोड़ी ने सबको चौंकाते हुए तमिलनाडु के दिलीपन वी. व प्रणवी एन. को 17-21, 22-20, 21-14 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया।
पुरुष युगल में महाराष्ट्र के विप्लव ने मारी बाजी
पुरुष युगल में महाराष्ट्र के विप्लव कुवले व विराज कुवले विजेता बने। जिन्होंने चौथी वरीय सिद्धार्थ इलांगो व संतोष गजेंद्रन (तेलंगाना/तमिलनाडु) को 21-16, 21-10 से हराकर उलटफेर किया। महिला युगल में शीर्ष वरीय कर्नाटक की शिखा गौतम व अश्विनी भट्ट ने क्वालीफायर अदिति भट्ट व श्रवाणी वालेकर (उत्तराखंड /महाराष्ट्र) को 21-14, 21-14 से हराकर विजेता ट्रॉफी जीती।
विजेता खिलाड़ी हुए सम्मानित
समापन समारोह में प्रदेश के खेल व युवा कल्याण विभाग के सचिव सुहास एलवाई, यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष विराज सागर दास, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय और आयोजन सचिव डा. सुधर्मा सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
यूपी के विजेता खिलाड़ियों को मिलेंगे 5 लाख रुपये
सुहास एलवाई ने कहा कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में यूपी के विजेता खिलाड़ियों को पांच लाख रुपये का पुरस्कार एकलव्य क्रीड़ा कोष के माध्यम से दिया जाएगा। पुरस्कार के लिए अर्ह खिलाड़ियों को इसके लिए फार्म भरकर जमा करना होगा।
खेल प्रेमी समेत ये रहे मौजूद
भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) के तत्वावधान में यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से आयोजित योनेक्स सनराइज डा. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंटके समापन पर उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अरुण कक्कड़, कोषाध्यक्ष आनंद खरे, संयुक्त सचिव राजेश सक्सेना, लखनऊ बैडमिंटन संघ के सचिव अनिल ध्यानी और अन्य पदाधिकारी व खेल प्रेमी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- यूपी की मानसी रोमांचक जीत से फाइनल में, अब आंध्र प्रदेश की सूर्या से होगी टक्कर
UPSRTC : नवरात्रि पर्व पर प्रदेशवासियों को परिवहन निगम का तोहफा, 200 नई एसी बसें सेवा में शामिल
Badminton tournament | Sports News
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us